Advertisment

Side Effects Of Mosquito Coil:  क्वॉइल जलाकर कही आप भी तो नहीं सोते, एक ही परिवार के 6 लोगों की चली गई जान

Side Effects Of Mosquito Coil:  क्वॉइल जलाकर कही आप भी तो नहीं सोते, एक ही परिवार के 6 लोगों की चली गई जान Side Effects Of Mosquito Coil: Even you do not sleep after lighting the coil, 6 people of the same family lost their lives

author-image
Bansal News
Side Effects Of Mosquito Coil:  क्वॉइल जलाकर कही आप भी तो नहीं सोते, एक ही परिवार के 6 लोगों की चली गई जान

Side Effects Of Mosquito Coil: बंद कमरें में मच्छर भगाने वाली क्वॉइल का इस्तेमाल करना एक परिवार के लिए बेहद भारी पड़ गया। दरअसल, एक ही परिवार के 6 सदस्य क्वॉइल जला कर आराम से सो रहे थे तभी क्वॉइल से तकिये में आग लग गई। जिससे 2 की जलने से और 4 की दम घुटने से मौत हो गई। आज हम आपको बताएंगे कि बंद कमरे में क्वॉइल कितना खतरनाक होता है।

Advertisment

जानकारों के मुताबिक बंद कमरे में मच्छरदानी लगाकर सोने से सेहत को गंभीर नुकसान पहुंचता है और कई मामलों में यह जानलेवा भी साबित हो सकता है। जैसा कि हाल की घटना में हमे देखने को मिली है। कॉइल का उपयोग विवेकपूर्ण तरीके से किया जाना चाहिए और इसके जहरीले धुएं के संपर्क में आने से बचना चाहिए।

Bhopal: फिर बदले गए भोपाल कलेक्टर, जानें किसे मिली जिम्मेदारी

हम इसके सावधानीपूर्वक इस्तेमाल की बात इसलिए कर रहे है क्योंकि एक रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि एक पूरे क्वॉइल जलने के दौरान 100 सिगरेट जितना जहरीला धुआं निकालता है। ऐसे में बंद कमरे के इसके इस्तेमाल से घुटन, बेहोशी, सांस लेने में परेशानी व कैंसर जैसी बीमारी हो सकती हैं।

डॉक्टरों के मुताबिक, मॉस्किटो कॉइल से जहरीला धुआं निकलता है। खासतौर पर जब कमरे का वेंटिलेशन सही नहीं है तो इससे निकलने वाला धुआं कार्बन मोनोऑक्साइड पॉइजनिंग का खतरा बढ़ जाता है। चिंताजनक बात यह है कि कार्बन मोनोऑक्साइड की गंध नहीं आती है और इस वजह से इसका पता लगाना मुश्किल होता है। ऐसे में अगर किसी व्यक्ति को कॉइल लगाने के बाद सिर दर्द, चक्कर आना, जी मिचलाना, उल्टी, सांस लेने में दिक्कत या घुटन महसूस होती है तो मॉस्किटो कॉइल को बुझा देना चाहिए। लंबे समय तक जहरीली गैसों के संपर्क में रहने से लोगों की मौत भी हो सकती है।

Advertisment

UP Board Result 2023: यूपी बोर्ड 10वीं-12वीं का रिजल्ट कब? जानिए

बचाव के तौर पर Mosquito Coil जलाते वक्त कमरे को पूरी तरह बंद न करें। इसके अलावा कुंडल को ऐसी जगह जलाकर रखें कि उससे आग न लगे।

6 people died due to Mosquito Coil Mosquito Coil Side Effects Of Mosquito Coil
Advertisment
चैनल से जुड़ें