/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/06/nnnnn.jpg)
देवास। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। हालांकि अभी तक इन चुनावों के लिए तारीख की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, दावेदार अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार भी शुरू कर चुके हैं। कई क्षेत्रों में इन चुनावों को लेकर काफी तनाव की स्थिति भी बन रही है। वहीं देवास में महापौर पद के लिए कांग्रेस नेता मनीषा चौधरी ने पार्टी की लिस्ट आने से पहले ही अपनी दावेदारी ठोक दी है। इसको लेकर मनीषा ने भगवान का आर्शीवाद लिया है। मनीषा कांग्रेस की तरफ से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। बता दें कि मनीषा के पति दीपक चौधरी भी वॉर्ड नंबर 40 से पार्षद हैं। वहीं मनीषा के के ससुर भी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हैं।
शहर के विकास में करेंगीं योगदान
मनीषा चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कांग्रेस पार्टी मुझे मौका देगी। भाजपा के राज में शहर का विकास थम गया है। मेरा परिवार पिछले 15 सालों से जनता के बीच सेवा कर रहा है। मनीषा ने कहा कि वह महिला सशक्तीकरण को लेकर लंबे समय से काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे पद मिलता है तो शहर के विकास में आगे काम करूंगी। शहर की बिजली पानी और आम समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक पार्क की जरूरत है। इस पार्क को प्राथमिकता के साथ बनवाया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जाने हैं। अभी तक यह चुनाव कई बार टल चुके हैं।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें