Advertisment

Nagriya Nikay Chunav 2021: पार्टी की लिस्ट से पहले ही इस कांग्रेस नेता ने ठोकी दावेदारी, मंदिर में जाकर लिया आर्शीवाद

Nagriya Nikay Chunav 2021: पार्टी की लिस्ट से पहले ही इस कांग्रेस नेता ने ठोकी दावेदारी, मंदिर में जाकर लिया आर्शीवाद Even-before-the-party-list-this-Congress-leader-made-a-claim-went-to-the-temple-and-took-blessings

author-image
Bansal News
Nagriya Nikay Chunav 2021: पार्टी की लिस्ट से पहले ही इस कांग्रेस नेता ने ठोकी दावेदारी, मंदिर में जाकर लिया आर्शीवाद

देवास। प्रदेश में नगरीय निकाय चुनावों की तैयारियां जोरों पर चल रहीं हैं। हालांकि अभी तक इन चुनावों के लिए तारीख की घोषणा नहीं की गई है। वहीं, दावेदार अपने-अपने क्षेत्र में प्रचार भी शुरू कर चुके हैं। कई क्षेत्रों में इन चुनावों को लेकर काफी तनाव की स्थिति भी बन रही है। वहीं देवास में महापौर पद के लिए कांग्रेस नेता मनीषा चौधरी ने पार्टी की लिस्ट आने से पहले ही अपनी दावेदारी ठोक दी है। इसको लेकर मनीषा ने भगवान का आर्शीवाद लिया है। मनीषा कांग्रेस की तरफ से अपनी दावेदारी पेश कर रही हैं। बता दें कि मनीषा के पति दीपक चौधरी भी वॉर्ड नंबर 40 से पार्षद हैं। वहीं मनीषा के के ससुर भी प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री हैं।

Advertisment

शहर के विकास में करेंगीं योगदान
मनीषा चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुझे पूरी उम्मीद है कांग्रेस पार्टी मुझे मौका देगी। भाजपा के राज में शहर का विकास थम गया है। मेरा परिवार पिछले 15 सालों से जनता के बीच सेवा कर रहा है। मनीषा ने कहा कि वह महिला सशक्तीकरण को लेकर लंबे समय से काम कर रहीं हैं। उन्होंने कहा कि अगर मुझे पद मिलता है तो शहर के विकास में आगे काम करूंगी। शहर की बिजली पानी और आम समस्याओं को दूर किया जाएगा। उन्होंने कहा कि बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए एक पार्क की जरूरत है। इस पार्क को प्राथमिकता के साथ बनवाया जाएगा। बता दें कि प्रदेश में जल्द ही नगरीय निकाय चुनाव आयोजित किए जाने हैं। अभी तक यह चुनाव कई बार टल चुके हैं।

congress leader Hindi News Channel MP Hindi News Madhya Pradesh Madhya Madhya Pradesh News Hindi Madhya Pradesh News in Hindi live MP Breaking News Hindi MP Breaking News In Hindi Today MP Breaking News Today Hindi MP Hindi News Headlines mp latest news in hindi MP Live News Hindi mp news hindi MP News in Hindi today MP politics News in Hindi MP Samachar in Hindi Pradesh Breaking Hindi मध्य प्रदेश न्यूज मध्य प्रदेश न्यूज़ लाइव मध्य प्रदेश समाचार nagriya nikay chunav nagriya nikar chunav gwalior nagriya nikay election devas mahapaur devas neta mahila neta devas manisha chaudhari
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें