Advertisment

37 की उम्र में भी क्रिकेट के बादशाह, जानिए किंग कोहली के टॉप-10 महारिकॉर्ड्स

author-image
Bansal news

आज यानी 5 november को क्रिकेट के बादशाह विराट कोहली 37 साल के हो गए हैं.... वो खिलाड़ी जिन्होंने क्रिकेट को सिर्फ एक खेल नहीं, बल्कि एक भावना बना दिया... कोहली के नाम ऐसे कई रिकॉर्ड्स दर्ज हैं... जो उन्हें असली “किंग” बनाते हैं....उन्होंने 51 वनडे शतक लगाकर सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है.... वनडे में 10 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाजों में उनका औसत सबसे बेहतर है.... टेस्ट क्रिकेट में वह भारत के इकलौते बल्लेबाज हैं जिनके नाम 7 दोहरे शतक हैं। आईपीएल के एक सीजन में सबसे ज्यादा 973 रन बनाने का रिकॉर्ड भी उन्हीं के नाम है। 937 ICC रेटिंग प्वाइंट्स के साथ वह भारत के सबसे टॉप टेस्ट बल्लेबाज हैं। विदेशों में भी उन्होंने दमदार किर्केट खेला..... 2014 में ऑस्ट्रेलिया में चार शतक जमाए.... बतौर कप्तान भारत को लगातार 9 टेस्ट सीरीज जिताकर नया इतिहास रचा। सिर्फ 205 पारियों में 10 हजार रन पूरे करने वाले वो सबसे तेज बल्लेबाज हैं। तीनों फॉर्मेट मिलाकर उन्होंने 27 हजार से ज्यादा रन बनाए हैं और विदेशों में भारत को कई यादगार जीत दिलाई है। विराट कोहली — सिर्फ एक नाम नहीं, एक जज़्बा हैं, जिन्होंने क्रिकेट को जुनून और परफेक्शन का दूसरा नाम बना दिया!

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें