Advertisment

T20 World Cup 2021: आईपीएल के बाद भी नहीं थमेगा धमाल, इस तारीख से शुरू हो जाएगा टी20 विश्व कप !

T20 World Cup 2021: आईपीएल के बाद भी नहीं थमेगा धमाल, इस तारीख से शुरू हो जाएगा टी20 विश्व कप !, Even after IPL T20 World Cup 2021 will start from this date

author-image
Shreya Bhatia
T20 World Cup 2021: आईपीएल के बाद भी नहीं थमेगा धमाल, इस तारीख से शुरू हो जाएगा टी20 विश्व कप !

नई दिल्ली। (भाषा) भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पिछले कई सप्ताह से लग रही अटकलों पर विराम लगाते हुए सोमवार को कहा कि कोविड-19 के कारण स्वास्थ्य संबंधी चिंताओं को देखते हुए अक्टूबर – नवंबर में टी20 विश्व कप का आयोजन भारत की बजाय संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में किया जाएगा। गांगुली ने पीटीआई से कहा, ‘‘हमने आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) को आधिकारिक तौर पर बता दिया है कि टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात में स्थानान्तरित किया जा सकता है। इस बारे में ब्यौरा तैयार किया जा रहा है। ’’उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्णय सभी हितधारकों की स्वास्थ्य सुरक्षा को ध्यान में रखकर किया गया। ’’बीसीसीआई हालांकि इस प्रमुख प्रतियोगिता का मेजबान बना रहेगा। गांगुली से पूछा गया कि क्या टूर्नामेंट 17 अक्टूबर को ही शुरू होगा, उन्होंने कहा, ‘‘हम कार्यक्रम को कुछ दिनों में अंतिम रूप देंगे। 17 अक्टूबर से टूर्नामेंट शुरू होगा इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं किया गया है। ’’यहां तक कि आईसीसी के प्रवक्ता ने भी पुष्टि की कि विश्व संस्था ने अभी तक अंतिम कार्यक्रम पर फैसला नहीं किया है।

Advertisment

ICC तय करेगा तारीख

आईसीसी ने इस महीने के शुरू में बीसीसीआई को यह फैसला करने और उसे सूचित करने के लिये चार सप्ताह का समय दिया था कि कोविड-19 की स्थिति को देखते हुए क्या भारत इस प्रतियोगिता की मेजबानी कर सकता है। पीटीआई ने चार मई को सबसे पहले रिपोर्ट दी थी कि टूर्नामेंट को यूएई में स्थानांतरित किया जा सकता है।बीसीसीआई सचिव जय शाह ने सभी राज्य इकाइयों को लिखे पत्र में कहा कि यह फैसला इस बात को ध्यान में रखते हुए लिया गया है कि खिलाड़ियों और अन्य हितधारकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।शाह ने यह भी लिखा , ‘‘यह आसान फैसला नहीं था और हमने कोविड-19 की स्थिति पर महीनों तक नजर रखने और विचार करने के बाद यह फैसला किया।’’उन्होंने इस बात को माना, ‘‘ कोरोना महामारी की दूसरी लहर के दौरान काफी क्षति हुई, जिसके बाद यह फैसला खिलाड़ियों और आयोजकों की सुरक्षा और भलाई के लिए लेना पड़ा।

Advertisment

17 अक्टूबर से हो सकता है टी-20 वर्ल्ड कप

हम भारत में इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट की मेजबानी करने के अलावा और कुछ नहीं चाहते थे, लेकिन ऐसा नहीं हो पा रहा है।’’इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) को स्थगित किये जाने के बाद ऐसी संभावना बन गयी थी। आईपीएल के बाकी बचे मैचों का आयोजन भी सितंबर-अक्टूबर में यूएई में ही होगा। यह पहले ही तय लग रहा था कि भारत के लिये नौ शहरों में 16 देशों के टूर्नामेंट को आयोजित करना मुश्किल होगा क्योंकि इससे स्वास्थ्य सुरक्षा की कई परतें जुड़ी हैं। यहां तक कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के लिये अपनी तरफ से तैयारियां शुरू कर दी थी जो कि दुबई, अबुधाबी और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।क्वालीफाईंग दौर के मैच मस्कट में आयोजित किये जा सकते हैं जिससे यूएई की पिचों को तैयार करने के लिये पर्याप्त समय मिल जाएगा क्योंकि आईपीएल के बाकी बचे 31 मैच 15 अक्टूबर तक खेले जाएंगे।

india IPL 2021 क्रिकेट cricket news International Cricket Council T20 World Cup 2021 "आईसीसी 17 October ICC ICC T20 WC Time Table ICC T20 World Cup 2021 ICC T20 World Cup date IPL 2021 Final T20 World Cup 2021 Fixtures T20 World Cup 2021 Schedule T20 World Cup programme T20 World Cup schedule आईपीएल 2021 आईपीएल 2021 फाइनल आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप आईसीसी टी20 विश्व कप आईसीसी टी20 विश्व कप 2021 टी20 क्रिकेट विश्व कप टी20 वर्ल्ड कप टी20 विश्व कप 2021 शेड्यूल टी20 विश्व कप टाइम टेबल ट्वेन्टी ट्वेन्टी
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें