Advertisment

T20 World Cup 2021: आईपीएल के बाद भी नहीं थमेगा धमाल, इस तारीख से शुरू हो जाएगें टी20 विश्व कप टूर्नामेंट

T20 World Cup 2021: आईपीएल के बाद भी नहीं थमेगा धमाल, इस तारीख से शुरू हो जाएगें टी20 विश्व कप टूर्नामेंट , Even after IPL T20 World Cup 2021 tournament will start from this date

author-image
Shreya Bhatia
T20 World Cup 2021: आईपीएल के बाद भी नहीं थमेगा धमाल, इस तारीख से शुरू हो जाएगें टी20 विश्व कप टूर्नामेंट

दुबई। ( भाषा ) कोरोना महामारी के कारण टी20 विश्व कप 17 अक्टूबर से 14 नवंबर के बीच भारत की बजाय यूएई और ओमान में खेला जायेगा । अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने मंगलवार को यह घोषणा की । इससे एक दिन पहले बीसीसीआई ने संकेत दिया था कि टी20 विश्व कप भारत के बाहर खेला जायेगा ।आईसीसी ने कहा ,‘‘ बीसीसीआई टूर्नामेंट का मेजबान रहेगा जो अब दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, अबु धाबी के शेख जायेद स्टेडियम और ओमान क्रिकेट अकादमी मैदान पर 17 अक्टूबर से 14 नवंबर 2021 के बीच खेला जायेगा ।’’ टूर्नामेंट के पहले दौर में आठ क्वालीफाइंग टीमें भाग लेंगी जो ओमान और यूएई में खेला जायेगा । इनमें से चार टीमें सुपर 12 दौर में पहुंचेगी जहां आठ क्वालीफायर होंगे । आगामी टूर्नामेंट 2016 के बाद पहला टी20 विश्व कप होगा । पिछली बार वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को हराकर खिताब जीता था ।

Advertisment

प्रारंभिक दौर में आठ टीमों में बांग्लादेश, श्रीलंका, आयरलैंड, नीदरलैंड, स्कॉटलैंड, नामीबिया, ओमान और पापुआ न्यू गिनी शामिल है । टूर्नामेंट का फाइनल 14 नवंबर को खेला जायेगा । आईसीसी सीईओ ज्यौफ अलार्डिस ने कहा ,‘‘ हमारी प्राथमिकता आईसीसी टी20 विश्व कप का सुरक्षित आयोजन करना है और वह भी मौजूदा कार्यक्रम के तहत ही ।’’ उन्होंने कहा ,‘‘ इस फैसले से हमें ऐसे देश में टूर्नामेंट के आयोजन को लेकर निश्चितता हो गई है जो पहले भी जैव सुरक्षित माहौल में बड़े टूर्नामेंटों की मेजबानी कर चुका है ।’’ बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने कहा ,‘‘ भारत में टूर्नामेंट की मेजबानी करके हमें खुशी होती लेकिन मौजूदा हालात में और विश्व चैम्पियनशिप के महत्व को देखते हुए बीसीसीआई यूएई और ओमान में इसकी मेजबानी करेगा ।

covid cricket BCCI cricket news International Cricket Council T20 World Cup t20 T20 World Cup 2021 UAE World Cup ICC ICC T20 World Cup 2021 T20 World Cup 2021 Schedule T20 World Cup schedule टी20 वर्ल्ड कप ECB Emirates Cricket Board ICC Men’s T20 World Cup 2021 ICC World Cup 2021 ICC World Twenty20 Oman Sourav Ganguly T20 WC news T20 World Cup 2020 date T20 World Cup 2020 venue T20 World Cup 2021 Schedule Date T20 World Cup Schedule Venue टी20 वर्ल्ड कप 2021 टी20 विश्व कप 2021 टी20 विश्व कप अनुसूची सौरव गांगुली
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें