Advertisment

MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में अंतरिम रोक के बाद भी OBC के 13 फीसदी होल्ड पदों पर दी नियुक्ति, हाईकोर्ट ने किसे थमाया अवमानना का नोटिस

MP OBC Reservation: अंतरिम रोक के बाद भी OBC के 13 फीसदी होल्ड पदों पर नियुक्ति दी तो हाईकोर्ट ने विभागों को अवमानना का नोटिस थमा दिया।

author-image
Rahul Garhwal
Even after interim stay of highcourt in Madhya Pradesh appointments were given on 13 percent hold posts of OBC

हाइलाइट्स

  • मध्यप्रदेश में OBC आरक्षण का मामला
  • अंतरिम रोक के बाद 13 प्रतिशत होल्ड पदों पर नियुक्ति
  • हाईकोर्ट ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को दिया नोटिस
Advertisment

MP OBC Reservation: मध्यप्रदेश में OBC के 13 फीसदी होल्ड पदों पर हाईकोर्ट की अंतरिम रोक के बाद भी नियुक्ति दी गई। हाईकोर्ट ने प्रदेश सरकार से पूछा है कि पूर्व में जारी अंतरिम आदेश के बावजूद कुछ विभागों में 13 फीसदी होल्ड पदों पर नियुक्ति क्यों दी गई। हाईकोर्ट ने एडिशन चीफ सेक्रेटरी और विभागों को अवमानना का नोटिस दिया है।

इन्हें मिला अवमानना का नोटिस

एक अवमानना याचिका पर एक्टिंग चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा और जस्टिस विनय सराफ की खंडपीठ ने एडिशनल चीफ सेक्रेटरी डॉ. राजेश राजौरा, मलय श्रीवास्तव, पीएचई विभाग के सचिव जेपी नरहरि, जल संसाधन विभाग के इंजीनियर इन चीफ शिरीष मिश्रा, मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल के आयुक्त चंद्रमौली शुक्ला और अन्य को नोटिस जारी करके जवाब मांगा है।

हाईकोर्ट ने दिया था अंतरिम आदेश

उत्तरप्रदेश के सहारनपुर के अनुभव सैनी की ओर से अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने पैरवी की। उन्होंने बताया कि कर्मचारी चयन मंडल द्वारा एक अगस्त 2022 को विज्ञापन जारी कर ग्रुप-3 से जुड़े सब इंजीनियर के पदों पर भर्ती निकाली थी। इस मामले में हाईकोर्ट ने 4 अगस्त 2023 को एक अंतरिम आदेश जारी कर ओबीसी के 13 फीसदी पदों पर नियुक्ति होल्ड करने कहा था।

Advertisment

ये खबर भी पढ़ें:प्रदेश में अतिथियों को लग सकता है बड़ा झटका, अतिथि व्यवस्था खत्म करने हाईकोर्ट में लगी याचिका!

नहीं माना हाईकोर्ट का आदेश

अधिवक्ता अंशुल तिवारी ने दलील दी कि ये अंतरिम आदेश सभी विभागों पर लागू है। इसके बावजूद जून 2024 में जल संसाधन विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, मध्य प्रदेश गृह निर्माण एवं अधोसंरचना विकास मंडल ने अन्य पिछड़ा वर्ग के 13 प्रतिशत होल्ड किए गए पदों पर नियुक्ति जारी कर दी। ये अवमानना की श्रेणी में आता है।

mp OBC reservation OBC reservation in Madhya Pradesh appointment on 13 percent OBC posts appointment after High Court's ban Madhya Pradesh High Court served contempt notice High Court notice to Additional Chief Secretary मध्यप्रदेश में ओबीसी आरक्षण ओबीसी के 13 प्रतिशत पदों पर नियुक्ति हाईकोर्ट की रोक के बाद नियुक्ति मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने थमाया अवमानना का नोटिस एडिशनल चीफ सेक्रेटरी को हाईकोर्ट का नोटिस
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें