Advertisment

भोपाल का पहला पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन: एक घंटे में फुल चार्ज होगी आपकी गाड़ी, बिल्कुल फ्री, जानें कहां जाना पड़ेगा

EV Charging Station Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। एक घंटे में आपकी गाड़ी फुल चार्ज हो जाएगी। एक हफ्ते के लिए चार्जिंग सर्विस बिल्कुल फ्री रहेगी। लेक व्यू पर EV चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।

author-image
BP Shrivastava
EV Charging Station Bhopal

EV Charging Station Bhopal: मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला पब्लिक EV चार्जिंग स्टेशन शुरू हो गया है। एक घंटे में आपकी गाड़ी फुल चार्ज हो जाएगी। एक हफ्ते के लिए चार्जिंग सर्विस बिल्कुल फ्री रहेगी। लेक व्यू पर EV चार्जिंग स्टेशन बनाया गया है।

Advertisment

एकसाथ 5 कारें होंगी चार्ज

मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में पहला ई-व्हीकल चार्जिंग स्टेशन मंगलवार, 11 फरवरी से शुरू किया गया। यह स्टेशन स्मार्ट सिटी डेवलपमेंट कॉरपोरेशन ने शुरू किया है। यहां एक बार में एकसाथ 5 कारें या अन्य वाहन चार्ज हो सकेंगे। ट्रायल के तौर पर एक सप्ताह के लिए कारों की चार्जिंग फ्री रहेगी। चार्जिंग स्टेशन से पिछले तीन दिन में 150 से अधिक वाहनों ने बिजली की 3 हजार यूनिट चार्ज की है।

ऐसे कर सकेंगे व्हीकल चार्ज

वाहन चार्ज करने के लिए वाहन मालिकों को स्टेटिक एप अपने फोन पर डाउनलोड करना होगा। इसमें न्यूनतम 50 रुपए की राशि बैलेंस रखना होगी। वर्तमान में एप डाउनलोड कर ई-वाहन को चार्ज किया जा सकेगा। एक हफ्ते तक चार्जिंग फ्री रहेगी। एप पर दी गई गाइडलाइन का पालन करते हुए वाहनों को चार्ज किया जा सकेगा। एप डाउनलोड करने के लिए स्टेशन पर क्यूआर कोड (QR Code) की सुविधा भी दी गई है।

ये भी पढ़ें: ग्वालियर व्यापार मेले में आग: 4 दुकानें जलीं, मची अफरा- तफरी, फायर ब्रिगेड की 9 गाड़ियां आग बुझाने में लगीं

Advertisment

CEO ने किया एबीडी एरिया का निरीक्षण

ग्लोबल इंवेस्टर्स समिट की तैयारियों को लेकर भोपाल स्मार्ट सिटी सीईओ अंजू अरुण कुमार ने मंगलवार को एबीडी एरिया टीटी नगर का निरीक्षण किया। इसके दौरान सीईओ ने एबीडी एरिया की अटल पथ, लाड़ली लक्ष्मी पथ और अन्य सड़कों के निर्माण, मरम्मत, सौंदर्यीकरण कार्य और अन्य निर्माण कार्यों का जायजा लिया। उन्होंने सभी कार्य तय समय सीमा में पूरे करने के निर्देश संबंधित अफसरों को दिए हैं।

विक्रांत भूरिया आदिवासी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने: दिल्ली में MP के आदिवासी नेताओं का बढ़ा कद

Vikrant Bhuria

Vikrant Bhuria: मध्यप्रदेश के झाबुआ से कांग्रेस विधायक और मप्र युवा कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डॉ. विक्रांत भूरिया को ऑल इंडिया आदिवासी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बनाया गया है। विक्रांत भूरिया अब शिवाजीराव मोघे की जगह लेंगे। भूरिया पूर्व केंद्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया के बेटे हैं। पूरी खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें...

Advertisment

EV Charging Station Bhopal EV Charging Stations Bhopal First EV Charging Station Bhopal EV Charging Station Bhopal Lake View EV Charging Station Bhopal Lake View Point EV Charging In Bhopal EV Charging Station In Bhopal
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें