बुडापेस्ट, फ्रांस के खिलाफ 2 . 2 से ड्रॉ रहे मैच में दोनों गोल करके क्रिस्टियानो रोनाल्डो cristiano ronaldo record ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोलों के ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देइ की बराबरी कर ली । इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में पहुंच गया । रोनाल्डो के अब अली के समान 109 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं । उन्होंने दोनों गोल पेनल्टी पर किये ।यूरो चैम्पियनशिप में अब उनके कुल 14 गोल हो गए हैं ।
रोनाल्डो ने पुर्तगाल cristiano ronaldo record के लिये पहला गोल 17 साल पहले यूरो 2004 में किया था जब उनकी टीम ग्रुप चरण में यूनान से 1 . 2 से हार गई थी। फ्रांस के दोनों गोल करीम बेंजीमा ने दागे जो टूर्नामेंट में उनके पहले गोल ही हैं । वह यूरो 2008 और 2012 में गोल नहीं कर सके थे । अक्टूबर 2015 के बाद फ्रांस के लिये यह उनका पहला गोल है ।
पुर्तगाल ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा जबकि जर्मनी दूसरे और फ्रांस पहले स्थान पर रहा । फ्रांस का सामना अगले दौर में स्विटजरलैंड से होगा जबकि पुर्तगाल की टक्कर बेल्जियम से होगी ।