Advertisment

Euro 2020 : दो गोल के साथ इतिहास रचने के करीब रोनाल्डो

Euro 2020 : दो गोल के साथ इतिहास रचने के करीब रोनाल्डो

author-image
Bansal News
Euro 2020 : दो गोल के साथ इतिहास रचने के करीब रोनाल्डो

बुडापेस्ट, फ्रांस के खिलाफ 2 . 2 से ड्रॉ रहे मैच में दोनों गोल करके क्रिस्टियानो रोनाल्डो cristiano ronaldo record ने सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय गोलों के ईरान के पूर्व स्ट्राइकर अली देइ की बराबरी कर ली । इस ड्रॉ के साथ ही पुर्तगाल यूरोपीय फुटबॉल चैम्पियनशिप के अंतिम 16 में पहुंच गया । रोनाल्डो के अब अली के समान 109 अंतरराष्ट्रीय गोल हो गए हैं । उन्होंने दोनों गोल पेनल्टी पर किये ।यूरो चैम्पियनशिप में अब उनके कुल 14 गोल हो गए हैं ।

Advertisment

रोनाल्डो ने पुर्तगाल cristiano ronaldo record के लिये पहला गोल 17 साल पहले यूरो 2004 में किया था जब उनकी टीम ग्रुप चरण में यूनान से 1 . 2 से हार गई थी। फ्रांस के दोनों गोल करीम बेंजीमा ने दागे जो टूर्नामेंट में उनके पहले गोल ही हैं । वह यूरो 2008 और 2012 में गोल नहीं कर सके थे । अक्टूबर 2015 के बाद फ्रांस के लिये यह उनका पहला गोल है ।

पुर्तगाल ग्रुप में तीसरे स्थान पर रहा जबकि जर्मनी दूसरे और फ्रांस पहले स्थान पर रहा । फ्रांस का सामना अगले दौर में स्विटजरलैंड से होगा जबकि पुर्तगाल की टक्कर बेल्जियम से होगी ।

Bansal News sports news EURO EURO 2020 Sports News In Hindi cristiano ronaldo hindi news cristiano ronaldo latest news cristiano ronaldo news cristiano ronaldo news today cristiano ronaldo record Euro 2021
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें