भारत। Ethanol Fuel Vehicle देश को प्रदूषण मुक्त करने के लिए जहां पर सरकार लगातार प्रयास कर रही है वहीं पर ट्रांसपोर्ट एंड हाईवे मिनिस्टर नितिन गडकरी ने बड़ा बयान जारी किया है। जिसमें अब जल्द ही अगस्त में 100% एथेनॉल फ्यूल वाले वाहन दौड़ सकते है।
जानिए मंत्री गडकरी का पूरा बयान
यहां पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि, यह देश में एक क्रांतिकारी पहल होगी, जो इम्पोर्ट-ऑप्शन, कॉस्ट इफेक्टिव, पॉल्युशन फ्री और पूरी तरह स्वदेशी होगी। आगे कहा कि, ‘अगस्त से मैं 100% एथेनॉल पर चलने वाले वाहन लॉन्च करूंगा। बजाज, TVS और हीरो ने 100% एथेनॉल पर चलने वाली मोटरसाइकिलें बनाई हैं।’ वहीं पर कहा कि, टोयोटा कंपनी की 60% पेट्रोल और 40% बिजली से चलने वाली कैमरी कार की तरह ही अब देश में ऐसे वाहन लॉन्च किए जाएंगे, जो 60% एथेनॉल और 40% बिजली से चलेंगे।
जाने क्या होता है एथेनॉल
आपको बताते चलें कि, एथेनॉल की बात करें तो, एक तरह का अल्कोहल है, जो स्टार्च और शुगर के फर्मेंटेशन से बनाया जाता है। इसे पेट्रोल में मिलाकर गाड़ियों में इको-फ्रैंडली फ्यूल की तरह इस्तेमाल किया जाता है। एथेनॉल का उत्पादन मुख्य रूप से गन्ने के रस से होता है, लेकिन स्टार्च कॉन्टेनिंग मटेरियल्स जैसे मक्का, सड़े आलू, कसावा और सड़ी सब्जियों से भी एथेनॉल तैयार किया जा सकता है।
पढे़ं ये खबर भी-
Kaam Ki Baat: पैन-आधार लिंकिंग सहित इन तीन कामों का जल्द करें निपटारा, आज अंतिम तिथि
Housefull 5 Announcement: अगले साल 2024 में लगेगा जबरदस्त कॉमेडी का तड़का, इस दिन आ रही है हाउसफुल 5
UK-India Awards: मुक्केबाज मैरी कॉम ने को मिला ‘ग्लोबल इंडियन आइकन ऑफ द ईयर अवार्ड’,पढ़ें विस्तार से