Advertisment

ईटीजी एग्रो इंडिया ने गुजरात में अखरोट और बादाम प्रसंस्करण संयंत्र शुरु किया

author-image
Bhasha
भारत ने 2015-20 के दौरान व्यापार को आसान बनाने के लिए कई कदम उठाए: डब्ल्यूटीओ

नयी दिल्ली, 12 जनवरी (भाषा) ईटीजी एग्रो इंडिया ने मंगलवार को कहा कि उसने गुजरात के खेड़ा जिले में 10,000 टन प्रति वर्ष की क्षमता का एक अत्याधुनिक अखरोट एवं बादाम प्रसंस्करण संयंत्र शुरू किया है। ।

Advertisment

कंपनी ने एक बयान में कहा कि वह घरेलू उत्पादकों से अखरोट और काजू और अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे वैश्विक स्रोतों से बादाम खरीदेगी।'ईटीजी एग्रो नेचर्ज-प्रो नट्स' के तहत इन सूखे मेवों का विपणन किया जाएगा।

ईटीजी एग्रो इंडिया के सीईओ पराग गदरे ने कहा कि ईटीजी एग्रो इंडिया ने स्थानीय महिलाओं के लिए रोजगार पैदा करने पर विशेष जोर दिया है और अपेक्षित कौशल प्रदान करने के बाद 100 से अधिक स्थानीय महिलाओं को नियुक्त किया है।

कंपनी वैश्विक कृषि-समूह ईटीजी समूह का हिस्सा है, जिसमें जापानी कंपनी मित्सुई रणनीतिक निवेशक के रूप में शामिल है।

Advertisment

भाषा राजेश राजेश मनोहर

मनोहर

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें