Etawah Bus Accident: उत्तर प्रदेश में लगातार सड़क हादसों का दौर जारी है। एक बार फिर इटावा में आगरा-कानपुर NH19 पर नोएडा से महाकुंभ प्रयागराज जा रही बस हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि बस में दो दर्जन सवार यात्री सवार थे।
जानकारी के मुताबिक, हादसा इटावा के आगरा-कानपुर NH19 पर बकेवर थाना क्षेत्र मे महेवा, बहेङा NH19 ओवर ब्रिज पर रात्रि करीब 1 बजे का बताया जा रहा है। श्रद्धालुओं से भरी बस ट्रेलर ट्रक से टकरा गई हादसे में बस में करीब दो दर्जन सवार यात्री सवार थे, हादसे के बाद श्रद्धालुओं में चीख पुकार मच गयी जिसमे दो श्रद्धालु गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
यह भी पढ़ें: UP Weather: गर्मी की दस्तक के पहले यूपी में मौसम ने मारी फिरकी! अगले दो दिन इन 15 जिलों में तेज हवा और बारिश का अलर्ट
बस चालक की मौके पर ही मौत
गौरतलब है कि हादसे में बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीयों द्वारा दी गई सूचना पर पुलिस और NHAI के कर्मचारियों ने घायलो को एम्बुलेंस से महेबा CHC केन्द्र भेजा गया जहां चिकित्सको ने प्राथमिक उपचार करने के बाद डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल इटावा भेजा।
क्रेन मशीन की मदद से बस चालक को निकाला
पुलिस ने जानकारी देकर बताया कि क्रेन मशीन की मदद से बस और ट्रक के बीच फंसे चालक को बाहर निकलवाया गया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। बस के आगे का हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुका है। पुलिस ने दोनों वाहनों को हाईवे से हटवा कर यातायात सुचारू रूप से चालू करवाया गया है।