रिपोर्ट- रामकुमार राजपूत, इटावा
हाइलाइट्स
- घर छोड़कर भागी महिला, साथ ले गई लाखों के जेवर
- थाने के चक्कर, लेकिन कोई सुराग नहीं
- रिश्तों की उलझन और सामाजिक सवाल
Etawah Bahu Sasur Story: उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जो रिश्तों की जटिलताओं और विश्वासघात की कहानी बयां करती है। ऊसराहार थाना क्षेत्र के एक गांव में एक तीन बच्चों की मां अपने चचिया ससुर के साथ फरार हो गई है। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी मचा दी है। हताश पति ने अपनी पत्नी का पता लगाने वाले को 20,000 रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।
घर छोड़कर भागी महिला, साथ ले गई लाखों के जेवर
पीड़ित पति, जो कार चालक के रूप में परिवार का भरण-पोषण करता है, ने बताया कि 3 अप्रैल को वह काम के सिलसिले में कानपुर गया था। घर पर उसकी पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा थे। लौटने पर उसे पता चला कि पत्नी और दोनों बेटियां गायब हैं। बाद में खुलासा हुआ कि पत्नी अपने चचिया ससुर के साथ भाग गई है। पत्नी अपने साथ चार अंगूठियां, एक हार, मंगलसूत्र और 50,000 रुपये नकद भी ले गई। हैरानी की बात यह है कि उसने अपने बेटे को घर पर ही छोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: UP Pcs Transfer: यूपी में फिर दौड़ी तबादला एक्सप्रेस, 18 PCS अधिकारी बदले, जानिए किसे कहां भेजा गया
थाने के चक्कर, लेकिन कोई सुराग नहीं
पति ने बताया कि वह एक महीने से अपनी पत्नी की तलाश में थाने और अधिकारियों के दफ्तरों के चक्कर काट रहा है, लेकिन कोई ठोस जानकारी नहीं मिली। शुरुआत में पुलिस ने मामला दर्ज करने से इनकार कर दिया था। बाद में तहरीर बदलवाकर गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया, लेकिन पति का आरोप है कि पुलिस ने तलाश में कोई गंभीर प्रयास नहीं किया। निराश होकर उसने स्वयं इनाम की घोषणा की है, ताकि कोई उसकी पत्नी का सुराग दे सके।
पुलिस का दावा जल्द मिलेगा सुराग
ऊसराहार थाना प्रभारी ने बताया कि महिला और उसके ससुर की तलाश के लिए पुलिस टीमें सक्रिय हैं। उन्होंने दावा किया कि जल्द ही दोनों का पता लगा लिया जाएगा। हालांकि, पीड़ित पति का कहना है कि उसे अब तक कोई संतोषजनक जवाब नहीं मिला है, और उसका परिवार इस सदमे से जूझ रहा है।
रिश्तों की उलझन और सामाजिक सवाल
यह घटना उत्तर प्रदेश में पहले सामने आए सास-दामाद या समधी-समधन जैसे प्रेम प्रसंगों की तरह ही समाज को झकझोरने वाली है। जहां एक ओर रिश्तों की पवित्रता की बात होती है, वहीं इस तरह की घटनाएं सामाजिक मूल्यों पर सवाल उठाती हैं। पीड़ित पति का दर्द और उसकी गुहार अब सोशल मीडिया से लेकर गांव की गलियों तक चर्चा का विषय बन चुकी है।
क्या होगा इस कहानी का अंत?
क्या पुलिस इस मामले को सुलझा पाएगी? क्या फरार महिला और उसके ससुर का पता चल सकेगा? इन सवालों का जवाब तो समय ही देगा। तब तक यह मामला लोगों के बीच कौतूहल और चर्चा का केंद्र बना रहेगा
Mayawati: BSP की नई रणनीति, मायावती ने भतीजे आकाश आनंद को बनाया चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर, यूपी-बिहार चुनावों पर चर्चा तेज
बहुजन समाज पार्टी (BSP) सुप्रीमो मायावती ने शनिवार को पार्टी की राष्ट्रीय बैठक में बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने अपने भतीजे आकाश आनंद को चीफ नेशनल को-ऑर्डिनेटर नियुक्त कर दिया है। यह नियुक्ति BSP के सांगठनिक पुनर्गठन और आगामी विधानसभा चुनावों की रणनीति के लिहाज से अहम मानी जा रही है। पढ़ने के लिए क्लिक करें