हाइलाइट्स
- एटा मेडिकल कॉलेज में पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार
- ब्लड बैंक का गेट बंद करवा दिया ताकि मीडिया अंदर न जा सके
- पुलिस को बुलाकर पत्रकारों को गिरफ्तार करवाने की कोशिश
Eta Medical College: उत्तर प्रदेश के एटा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक में हुई अनियमितताओं की जांच के लिए पहुँची विशेषज्ञ टीम की कवरेज करने पहुँचे पत्रकारों के साथ अस्पताल प्रशासन द्वारा अभद्र व्यवहार किया गया। ब्लड बैंक में तैनात डॉ. अंकिता शर्मा पर पत्रकारों को धमकाने, अभद्र भाषा का प्रयोग करने और उन्हें जबरन बाहर निकलवाने का आरोप लगा है।
क्या हुआ था पूरा मामला?
गाजियाबाद और हाथरस से आई निरीक्षण टीम एटा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का लाइसेंस नवीनीकरण के लिए पहुँची थी। इस दौरान स्थानीय पत्रकारों ने जब कवरेज करने की कोशिश की, तो डॉ. अंकिता शर्मा ने उन्हें रोकते हुए पत्रकारों को “भीड़ का हिस्सा” बताया। गार्ड को बुलाकर उन्हें बाहर निकालने की धमकी दी। पुलिस को बुलाकर पत्रकारों को गिरफ्तार करवाने की कोशिश की। ब्लड बैंक का गेट बंद करवा दिया ताकि मीडिया अंदर न जा सके।
पत्रकारों ने क्या कहा?
स्थानीय पत्रकारों ने बताया कि उन्हें अपनी ड्यूटी करने से रोका गया और असभ्य भाषा का सामना करना पड़ा। उन्होंने प्रशासन से इस मामले में कार्रवाई की मांग की है। एटा मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक का लाइसेंस नवीनीकरण लंबित है, जिसकी जांच के लिए विशेषज्ञ टीम गाजियाबाद और हाथरस से पहुँची थी।
इस बीच पत्रकारों के साथ हुए विवाद ने मामले को और गंभीर बना दिया है। अभी तक मेडिकल कॉलेज प्रशासन या जिला प्रशासन की ओर से कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि, पत्रकार संगठनों ने इस घटना की निंदा करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
CM Yogi Adityanath Gorakhpur Visit: सीएम योगी आदित्यनाथ का गोरखपुर दौरा, GDA की 1642 करोड़ की परियोजनाओं की देंगे सौगात
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार और रविवार (5 और 6 अप्रैल) को गोरखपुर को 2842 करोड़ रुपये के विकास कार्यों और औद्योगिक प्रगति का नवरात्र उपहार देंगे। वे शनिवार को GDA (गोरखपुर विकास प्राधिकरण) की 1642 करोड़ रुपये की लागत वाली 107 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे। इसके अगले दिन रविवार को मुख्यमंत्री गीडा में 1200 करोड़ रुपये के निवेश वाली केयान डिस्टिलरी प्राइवेट लिमिटेड के प्लांट का लोकार्पण कर गोरखपुर को एथेनॉल उत्पादन का हब बनाने का मार्ग प्रशस्त करेंगे। पढ़ने के लिए क्लिक करें