Advertisment

Chanakya Neeti: चाणक्य की इन नीतियों में छिपा है जीवन का सार, आज ही अपनाएं

व्यक्ति को बेहतर जीवन के लिए चाणक्य की नीतियों को अपनाना जरुरी है। इनका पालन करने वाला व्यक्ति जिंदगी में कभी परेशान नहीं होता।

author-image
Bansal news
Chanakya Neeti: मूर्ख, अहंकारी, समझदार व्यक्ति से निकलवाना है काम तो अपनाएं चाणक्य की ये नीतियां

Chanakya Neeti: व्यक्ति को बेहतर जीवन के लिए चाणक्य की नीतियों को अपनाना जरुरी है। इनका पालन करने वाला व्यक्ति जिंदगी में कभी परेशान नहीं होता।

Advertisment

चाणक्य नीति कहती है कि असली सफलता वही है जो दूसरों को भी सफल बनने के लिए प्रेरित करे, ऐसे लोगों पर धन की देवी लक्ष्मी जी भी प्रसन्न रहती है।

"चाणक्य नीति के अनुसार जब व्यक्ति दूसरों की गलतियों से सीख लेता है तो वह कभी मात नहीं खाता. अगर खुद पर प्रयोग करके सीखेंगे तो उम्र भी कम पड़ जाएगी और संघर्ष बढ़ जाएगा. सफलता हासिल करने है तो दूसरों का अनुभव जानने में गुरेज न करें"

अपनी गलतियों से कैसे सीखें | How to Learn From Your Mistakes in Hindi

"चाणक्य कहते हैं कि दोस्ती हमेशा अपने समान ओहदा रखने वाले व्यक्ति से करना चाहिए. कम या अधिक प्रतिष्ठा रखने वालों के मित्रता ज्यादा दिन तक नहीं टिकती. जिस तरह  सांप, बकरी और बाघ की कभी आपस में दोस्ती नहीं कर सकते हैं. उसी प्रकार कभी भी विपरीत स्वभाव के वालों से दोस्ती नहीं करना चाहिए"

Advertisment

International Friendship Day 2022: इन प्यार भरे संदेशों के जरिए अपने दोस्तों को दें अंतरराष्ट्रीय मित्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं - International Friendship Day 2022 ...

"चाणक्य कहते हैं कि विद्या अर्जित करना उस कामधेनु गाय के समान है जो मनुष्य को हर मौसम में अमृत प्रदान करती है, इसलिए ज्ञान जब भी, जहां से भी मिले उसे ग्रहण कर लेना चाहिए. ज्ञान कभी व्यर्थ नहीं जाता. स्वदेशे पूज्यते राजा विद्वान्सर्वत्र पूज्यते । अर्थात राजा की पूछ परख सिर्फ उसी के राज्य में होती है लेकिन विद्वानों और ज्ञानियों को सभी क्षेत्रों में पूजा जाता है. ज्ञान ऐसी शक्ति है जो संकट में व्यक्ति की सबसे बड़ी ताकत बनती है"

A Deeper Discussion about Emotional Distress

आचार्य चाणक्‍य का मानना है कि मूर्ख शिष्‍य को उपदेश देने से कोई लाभ नहीं होता है। करता वो वही है जो उसका मन करता है। यहां मूर्ख शिष्य से तात्‍पर्य उनका ऐसे लोगों से अपने आगे किसी की नहीं सुनते हैं। जो लोग किसी की बात नहीं सुनते हैं उन्‍हें किसी प्रकार का ज्ञान देना अपना समय व्‍यर्थ करने के समान हैं और जो लोग ऐसे मूर्खों के पीछे अपना समय नष्‍ट करते हैं वे सदैव कष्‍टों से घिरे रहते हैं"

The Famous Guru – Shishya Jodi

chanakya niti Chanakya Thought chanakya neeti Acharya Chanakya Quote chanakya niti hindi Chanakya Niti For Motivation in Hindi
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें