Sunny Deol Meet Esha-Ahana: बॉलीवुड फिल्मों का सिलसिला जहां पर जारी है वहीं पर इन दिनों सिनेमाघरो में एक्टर सनी देओल की गदर 2 धमाल मचा रही है। इसे लेकर ही गदर 2 (Gadar 2) की स्पेशल स्क्रीनिंग के दौरान सनी देओल की सौतेली बहनें ईशा देओल और अहाना देओल भी पहुंची थी। जहां पर भाई-बहनों के बीच प्यार नजर आया।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ भाई-बहनों का वीडियो
आपको बताते चलें, सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में सनी देओल के स्क्रीनिंग पर पहुंची ईशा और आहना का भाई सनी पाजी ने वेलकम किया। इस वक्त सनी देओल के साथ उनके भाई बॉबी देओल भी थे। बॉबी देओल ने भी अपनी सौतेली बहनों को गले लगाया। इस वायरल वीडियो के बैकग्राउंड में भाई-बहनों के रिश्ते को बयां करता मूवी वतन के रखवाले का गाना ‘माता भी तू पिता भी तू’ चल रहा था। इस बेहद इमोशनल वीडियो को देख खुद धर्मेंद्र भी इमोशनल हो गए।
This is the first time I'm seeing Sunny Deol, Bobby Deol and Esha Deol together.
Family United. pic.twitter.com/oCEWLFeH5l— Abhishek (@vicharabhio) August 12, 2023
धर्मेंद्र को मिली खुशी
इस वीडियो के सामने आने के बाद धर्मेंद्र को खुशी मिली है। जैसा कि जानते है सनी देओल और बॉबी देओल फिल्म स्टार धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर के बच्चे हैं। सनी और बॉबी के साथ ही उनकी दो बहनें अजेता और विजेता भी हैं। जबकि, हेमा मालिनी से लव मैरिज करने के बाद धर्मेंद्र के दो और बेटियां ईशा और आहना हुईं।
हाल ही में करण देओल की शादी में भी हेमा मालिनी की बेटियां ईशा और आहना नहीं पहुंची थी। बाद में धर्मेंद्र ने एक इमोशनल पोस्ट के जरिए अपनी बेटियों और उनके पतियों से माफी मांगी थी। जिस पर ईशा ने बेहद प्यारा कमेंट कर इस मुद्दे को खत्म किया।
MP News: मुस्लिम ऑटोचालक ने दिखाई ईमानदारी, तीर्थयात्री को लौटाए इतने रुपयों से भरा बैग
Jailer Box Office Collection Day 1: थलाइवा रजनीकांत ने पहले दिन मचाई धूम, भारत में इतना रहा कलेक्शन
Parenting Tips: बच्चों की PTM में टीचर से जरूर पूंछे ये सवाल, पता चलेगी हर बात
Gadar 2, Sunny Deol, Esha Deol, Ahana Deol, Dharmendra, Bobby Deol, Gadar 2 screening, Gadar 2 screening celebs spotted, Dharmendra on Sunny Esha bonding, Dharmendra in news