Advertisment

यह ग्रेजुएट MP शिक्षक भर्ती 2023 के 8720 पदों पर नहीं कर पाएंगे आवेदन!

मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए 8720 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, लेकिन esb.mp.gov.in नोटिफिकेशन के तहत यह युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे।

author-image
Bansal News
यह ग्रेजुएट MP शिक्षक भर्ती 2023 के 8720 पदों पर नहीं कर पाएंगे आवेदन!

भोपाल। मध्य प्रदेश में शिक्षक भर्ती के लिए 8720 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं, लेकिन esb.mp.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार मांगी गई सिर्फ योग्यता के कारण प्रदेश के लाखों युवा आवेदन नहीं कर सकेंगे। 1 जून 2023 तक इन पदों पर इच्छुक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। (MP Shikshak Bharti 2023)

Advertisment

दरअसल, मध्य प्रदेश में राज्य के युवाओं के से शिक्षकों की भर्ती (MP Shikshak Bharti 2023) के लिए 8720 पदों पर आवेदन मंगाए गए हैं। आवेदन करने वाले युवाओं के लिए खास बात यह है कि 45 साल तक के उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई कर सकते हैं। इन उम्मीदवारों के पास सरकारी नौकरी पाने का यह सुनहरा मौका है।

esb.mp.gov.in नोटिफिकेशन

जो भी उम्मीदवार मध्य प्रदेश शिक्षक भर्ती के लिए आवेदन करना चाहता है वह 1 जून 2023 से पहले तक आवेदन कर सकता है। इसके साथ ही esb.mp.gov.in पर जाकर जारी किए गए नोटिफिकेशन को पढ़ सकता है। हलांकि, इस शिक्षक भर्ती में प्रदेश के लाखों ग्रेजुएट युवा वे भी है, जो चाहकर भी आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

यहां बता दें कि esb.mp.gov.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन के अनुसार शिक्षक भर्ती (MP Shikshak Bharti 2023) के लिए मांगे गए आवेदनों में ग्रेजुएट युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए हैं, लेकिन इसके साथ ही बीएड (B.ed) के लिए जरूरी कर दिया गया है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश की इस शिक्षक भर्ती में राज्य के लाखों ग्रेजुएट युवा आवेदन नहीं कर पा रहे हैं।

Advertisment

इन पदों पर होनी है भर्ती

गणित- 1362
हिंदी- 509
इंग्लिश – 1763
जीव विज्ञान-755
भौतिक विज्ञान-777
रसायन विज्ञान-781
संस्कृत- 508
उर्दू- 42
इतिहास- 304
समाज शास्त्र- 88
व्यापार- 514
कृषि- 569
गृह विज्ञान- 28
राजनीति विज्ञान- 284
भूगोल- 149
अर्थशास्त्र- 287

शिक्षक भर्ती 2023 के लिए योग्यता

एमपी में शिक्षक भर्ती 2023 के लिए रिक्त पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता - मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री, इसके साथ ही बीएड होना भी अनिवार्य है। 45 साल तक के उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। (MP Shikshak Bharti 2023)

शिक्षक भर्ती 2023 आवेदन शुल्क

- जनरल/अन्य स्टेट उम्मीदवार - 560 रुपए
-SC/ST/OBC उम्मीदवार - 310 रुपए
-डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, कैश, नेट बैंकिंग से भुगतान

Advertisment

यह भी पढ़ें-

26 May Ka Rashifal: शुक्रवार को इन पर बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा, क्या आपको मिलेगा लाभ

Cheetah Death: कूनो नेशनल पार्क में क्यों हुई दो और चीता शावकों की मौत! क्या है वजह?

छात्र के खाते से हो गया 50 करोड़ का लेनदेन, नोटिस मिलने पर चला पता

यह भी पढ़ें- MP Board 10th Topper: कक्षा 10 वीं में टॉप करने वाले मृदुल ने बिना कोचिंग पाया मुकाम

Advertisment
MP Shikshak Bharti MP Teacher recruitment ESB ESB MP Shikshak Bharti 2023 Notification MP Shikshak Bharti 2023 These graduate will not apply Teacher Recruitment
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें