Republic Day: भारत 76वें गणतंत्र दिवस के जश्न में सराबोर है। इस संबंध में देश की राजधानी दिल्ली के कर्तव्य पथ पर देश अलग- अलग राज्यों की झांकियां निकाली गई हैं। इसी के साथ इन झांकियों में उत्तर प्रदेश की झांकी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींचा। इस झांकी का थीम प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के उपर था। परेड में उत्तर प्रदेश की ‘स्वर्णिम भारत- विरासत और विकास’ की झांकी ने कर्त्तव्य पथ पर मार्च किया।
#RepublicDay🇮🇳: Uttar Pradesh's tableau showcased during the 76th #RepublicDay Parade on Kartavya Path, in Delhi
The tableau showcases the magnificence of ‘Mahakumbh 2025 – Swarnim Bharat: Virasat Aur Vikas’, which is globally recognized as "Intangible Cultural Heritage of… pic.twitter.com/RLrWKAur7t
— ANI (@ANI) January 26, 2025
कर्तव्य पथ पर उत्तर प्रदेश की महाकुंभ वाली झांकी जब चली तो वहां का नज़ारा शानदार था, वहां बैठे लोगों की नजरें महाकुंभ वाली झांकी से हट ही नहीं रही थी। गणतंत्र दिवस के मौके पर झांकी पर समुद्र मंथन और कलश से निकलते अमृत को दिखाया गया। देवता और राक्षसों में मंथन को दिखाया गया। साथ ही ऋषि-मुनियों की मूर्तियां भी झांकी में देखने को मिली।
गौरतलब है कि यूपी के प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू हुए इस पवित्र महाकुंभ में अब तक करीब 11.47 श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। सरकार का दावा है कि इस बार महाकुंभ में 40 से 45 करोड़ लोग स्नान करेंगे। यह 26 फरवरी तक चलेगा।
वायसेना के विमानों का करतब
भारतीय वायुसेना के विमानों ने गणतंत्र दिवस के अवसर पर कर्तव्य पथ परेड के दौरान फ्लाइपास्ट किया। इस फ्लाइपास्ट में 41 विमान, 23 लड़ाकू विमान और 13 ट्रांसपोर्ट विमान के साथ 07 हेलीकॉप्टर शामिल हुए।
Republic Day 2025: कर्तव्य पथ पर यूपी की झांकी, महाकुंभ की झलक ने खींचा सबका ध्यान, देखें अद्भुत नजारा#RepublicDay2025 #RepublicDay #GantantraDiwas #delhi #76republicday #UttarPradesh #UPNews #mahakumbh2025 #mahakumbh2025prayagraj pic.twitter.com/Y9xfnehbFL
— Bansal News (@BansalNewsMPCG) January 26, 2025