EPFO UAN Number Recover: यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) हर नौकरीपेशा व्यक्ति के लिए एक बेहद जरूरी नंबर है, जो ईपीएफओ (EPFO) से जुड़े सभी कामों के लिए जरूरी होता है। चाहे PF बैलेंस चेक करना हो, नॉमिनी डिटेल्स अपडेट करना हो या फिर अकाउंट से जुड़ा कोई भी काम, UAN नंबर के बिना ये कुछ भी नहीं हो सकेगा। अगर आप अपना UAN नंबर भूल गए हैं, तो घबराने की जरूरत नहीं है। जानिए अपना UAN नंबर रिकवर करने के आसान तरीके।
क्या है UAN नंबर?
UAN (Universal Account Number) 12 अंकों का एक यूनिक नंबर होता है, जो हर EPF अकाउंट होल्डर को दिया जाता है। यह नंबर जीवनभर एक ही रहता है, भले ही आप नौकरी बदल लें। UAN नंबर के जरिए आप अपने PF अकाउंट को आसानी से मैनेज कर सकते हैं।
ऑनलाइन कैसे रिकवर करें UAN नंबर?
अगर आप अपना UAN नंबर ऑनलाइन रिकवर करना चाहते हैं, तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें:
- वेबसाइट पर जाएं: सबसे पहले EPFO की ऑफिशियल वेबसाइट https://unifiedportal-mem.epfindia.gov.in/memberinterface/ पर जाएं।
- Important Links पर क्लिक करें: होमपेज पर ‘Important Links’ सेक्शन में जाएं।
- Know Your UAN सिलेक्ट करें: यहां ‘Know Your UAN’ का ऑप्शन दिखेगा, उस पर क्लिक करें।
- डिटेल्स फिल करें: अब अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर, नाम, जन्मतिथि और कैप्चा कोड डालें।
- OTP रिसीव करें: ‘Request OTP’ पर क्लिक करें और अपने रजिस्टर्ड नंबर पर आए OTP को दर्ज करें।
- UAN नंबर देखें: OTP सबमिट करने के बाद ‘Show My UAN Number’ पर क्लिक करें। आपका UAN नंबर स्क्रीन पर दिख जाएगा।
यह भी पढ़ें- EPF Interest Rate 2025: EPFO मेंबर्स के लिए बुरी खबर, नहीं बढ़ी पीएफ पर ब्याज दर
SMS के जरिए कैसे पता करें UAN नंबर?
अगर आपके पास इंटरनेट की सर्विस नहीं है, तो आप SMS के जरिए भी अपना UAN नंबर पता कर सकते हैं। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स फॉलो करें:
- SMS तैयार करें: अपने मोबाइल से एक नया मैसेज बनाएं।
- टेक्स्ट लिखें: मैसेज मेंEPFOHO UAN ENG लिखें।
- नंबर पर भेजें: इस मैसेज को EPFO के ऑफिशियल नंबर7738299899 पर भेजें।
- UAN नंबर रिसीव करें: कुछ समय बाद आपको अपने रजिस्टर्ड नंबर पर UAN नंबर वाला SMS मिल जाएगा।
UAN नंबर क्यों जरूरी है?
UAN नंबर आपके पीएफ अकाउंट को एक्सेस करने के लिए बहुत जरूरी है। इसके बिना आप निम्न काम नहीं कर सकते:
- पीएफ बैलेंस चेक करना।
- पीएफ विथड्रॉल या ट्रांसफर के लिए आवेदन करना।
- नॉमिनी डिटेल्स अपडेट करना।
- केवाईसी (KYC) को अपडेट करना।
यह भी पढ़ें- EPFO Rules Changes 2025: EPFO मेंबर्स के लिए खुशखबरी, हो गए नियमों में बड़े बदलाव, अब मिलेंगे नए लाभ