Advertisment

EPFO UAN Activation Deadline: EFPO कर्मचारी ध्यान दें, 15 फरवरी से पहले करा लें ये काम, चूके तो रुक जाएंगे ये जरूरी काम

Employees Provident Fund Organization (EPFO) 2025 Update कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने कर्मचारियों के लिए एक महत्वपूर्ण अपडेट जारी किया है। संगठन ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित की है।

author-image
Ashi sharma
URL: EPFO UAN Activation Aadhaar Linking Deadline 2025

URL: EPFO UAN Activation Aadhaar Linking Deadline 2025 URL: EPFO UAN Activation Aadhaar Linking Deadline 2025

EPFO UAN Activation Aadhaar Linking Deadline: EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ी खबर है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) और बैंक खाते को आधार से जोड़ने की अंतिम तिथि 15 फरवरी 2025 निर्धारित की है।

Advertisment

पहले यह डेडलाइन 15 जनवरी 2025 थी, लेकिन इसे बढ़ाकर 15 फरवरी कर दिया गया है। यदि कोई कर्मचारी निर्धारित समय सीमा तक अपने UAN को सक्रिय नहीं करता और उसे आधार से लिंक नहीं करता है, तो उसे भविष्य में कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।

अब आपको 15 फरवरी तक अपना यूएएन एक्टिवेट करना होगा, ताकि आप कर्मचारी लाभ योजना (ELI) का लाभ उठा सकें। इसके लिए आपको कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेजों जैसे पैन कार्ड, आधार और बैंक खाते के डिटेल की जरूरत होगी। जानें क्या है ये महत्वपूर्ण अपडेट

UAN क्या है और यह क्यों जरूरी है?

UAN (Universal Account Number) एक 12 अंकों का यूनिक नंबर होता है, जिसे EPFO (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा कर्मचारियों को जारी किया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों के सभी पीएफ खातों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़ना है, जिससे नौकरी बदलने पर अलग-अलग पीएफ खातों की समस्या खत्म हो जाती है।  UAN एक्टिवेट करने से कर्मचारी आसानी से अपने पीएफ खाते का मैनेज कर सकते हैं और ऑनलाइन ट्रांसफर या निकासी कर सकते हैं।

Advertisment

UAN एक्टिवेशन से मिलने वाले फायदे

  • पीएफ बैलेंस की जांच- कर्मचारी अपने पीएफ बैलेंस को ऑनलाइन देख सकते हैं।
  • पीएफ पासबुक एक्सेस- सभी लेन-देन का पूरा रिकॉर्ड पासबुक में देखा जा सकता है।
  • ऑनलाइन निकासी और ट्रांसफर- आसानी से पीएफ ट्रांसफर या निकासी के लिए क्लेम कर सकते हैं।
  • सभी खातों का समेकन- पुराने पीएफ खातों को एक ही प्लेटफॉर्म पर जोड़कर आसानी से मैनेज किया जा सकता है।
  • EPFO से सीधा संपर्क- कर्मचारी सीधे अपने पीएफ खाते की स्थिति को ट्रैक कर सकते हैं और किसी भी समस्या के समाधान के लिए EPFO से जुड़ सकते हैं।

UAN एक्टिवेशन के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्री

  • पैन कार्ड
  • आधार कार्ड
  • पहचान प्रमाण (पासपोर्ट, वोटर आईडी, ड्राइविंग लाइसेंस आदि)
  • पते का प्रमाण
  • बैंक खाता विवरण

ELI योजना का लाभ उठाने के लिए UAN जरूरी

EPFO की कर्मचारी संबद्ध प्रोत्साहन (ELI) योजना के तहत नए कर्मचारियों, नियोक्ताओं और विनिर्माण क्षेत्र के कर्मचारियों को वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। यदि आप इस योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपका EPFO में रजिस्टर होना और UAN एक्टिवेट होना अनिवार्य है।

Advertisment

UAN एक्टिवेट करने की अंतिम तिथि

EPFO द्वारा UAN एक्टिवेशन के लिए 15 फरवरी 2025 तक का समय दिया गया है। इस तारीख से पहले अपना UAN एक्टिवेट करवा लें, ताकि आपको EPFO की सभी ऑनलाइन सेवाओं और योजनाओं का पूरा लाभ मिल सके। जल्द से जल्द UAN एक्टिवेट करवा कर अपने पीएफ खाते को सुरक्षित और सुगम बनाएं और भविष्य में किसी भी वित्तीय परेशानी से बचें!

यह भी पढ़ें- EPFO News: बजट में नए टैक्स स्लैब के बाद अब PF को लेकर होगा ये बड़ा बदलाव, 28 फरवरी को हो सकता है ऐलान

यह भी पढ़ें- EPFO Salary Hike: प्राइवेट सेक्टर में काम कर रहे कर्मचारियों की पेंशन में होगा इजाफा, जानें आपके लिए क्या बदला?

Advertisment
EPFO Provident Fund ईपीएफओ universal account number direct benefit transfer uan activation process ELI Scheme EPFO UAN Aadhaar linking deadline 2025 EPFO latest rules 2025 UAN Activation Deadline UAN activation epfo UAN activation EPFO ELI scheme UAN activation last date ईएलआई योजना ईएलआई योजना यूएएएन UAN activation Deadline to Activate UAN ELI Scheme Activate UAN for ELI Scheme Aadhaar linking with UAN How to activate UAN ELI benefits EPF members Aadhaar linking Employment Linked Incentive Ministry of Labour and Employment EPFO circular Aadhaar seeding UAN online activation EPF withdrawals February 15 deadline
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें