Advertisment

EPFO Rules Change 2025: ईपीएफओ ने Nominee नियमों में किया बदलाव, अब बच्चों को भी करना होगा शामिल

Employees Provident Funds EPFO Rules Change 2025 Details Update: महिला कर्मचारियों को पति या पत्नी के साथ-साथ अपने बच्चों को भी नॉमिनी बनाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर भविष्य में पेंशन (Pension) मिलने में परेशानी आ सकती है।

author-image
Wasif Khan
Jabalpur Train Route: त्योहारी सीजन में यात्रियों को राहत, जबलपुर रूट की इन दो ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

हाइलाइट्स

  • ईपीएफओ ने नॉमिनी नियमों में किया बदलाव

  • बच्चों का नाम जोड़ना हुआ अनिवार्य

  • ई नॉमिनेशन से मिलेगी पेंशन में सुविधा

Advertisment

EPFO Rules Change 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने नॉमिनेशन नियमों में बदलाव किया है। अब ईपीएफ (EPF) के अंतर्गत आने वाले पुरुष और महिला कर्मचारियों को पति या पत्नी के साथ-साथ अपने बच्चों को भी नॉमिनी बनाना अनिवार्य होगा। ऐसा न करने पर भविष्य में पेंशन (Pension) मिलने में परेशानी आ सकती है।

[caption id="attachment_915858" align="alignnone" width="1095"]publive-image EPFO[/caption]

ई नॉमिनेशन की प्रक्रिया बेहद आसान

ईपीएफओ जोनल ऑफिस के रीजनल कमिश्नर-1 शिखर शर्मा के अनुसार, संगठन ने कर्मचारियों की सुविधा के लिए ई नॉमिनेशन (E-Nomination) की सुविधा पोर्टल पर उपलब्ध कराई है। जो सदस्य ई नॉमिनेशन करना चाहते हैं, उनके पास एक्टिवेटेड यूएएन (UAN) और आधार से लिंक मोबाइल नंबर होना जरूरी है। साथ ही सभी व्यक्तिगत जानकारियां यूएएन में अपडेट होनी चाहिए। कर्मचारी ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन कर कुछ स्टेप्स में ई नॉमिनेशन पूरा कर सकते हैं।

Advertisment

ये भी पढ़ें- Damoh News: ‘पैर धुलाई कांड’ में कांग्रेस विधायक के बिगड़े बोल, कर दिया OBC समाज का अपमान! BJP बोली- ये घटिया राजनीति

क्यों जरूरी है बच्चों का नॉमिनेशन

एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यदि पेंशनर पति की मृत्यु हो जाती है, तो नॉमिनी पत्नी को 50 प्रतिशत पेंशन दी जाती है। वहीं अगर उनके दो बच्चे हैं और उनकी आयु 25 वर्ष से कम है, तो दोनों बच्चों को 25-25 प्रतिशत पेंशन मिलेगी। यह सुविधा बच्चों के 25 वर्ष की आयु तक ही मान्य रहेगी। इसलिए बच्चों का नॉमिनेशन अनिवार्य किया गया है।

FAQs

1: ईपीएफओ में नॉमिनी अपडेट करना क्यों जरूरी है?
ताकि मृत्यु के बाद पेंशन का लाभ सही नॉमिनियों को समय पर मिल सके।

2: ई नॉमिनेशन कैसे किया जा सकता है?
ईपीएफओ की वेबसाइट पर लॉग इन कर, यूएएन और आधार लिंक मोबाइल से आसानी से ई नॉमिनेशन किया जा सकता है।

3: बच्चों का नॉमिनेशन क्यों जरूरी किया गया है?
पेंशन में बच्चों को 25 वर्ष की आयु तक हिस्सा मिलता है, इसलिए उनका नाम जोड़ना अनिवार्य किया गया है।

Advertisment

Mandsaur College: कॉलेज फेस्ट के दौरान छात्राओं का कपड़े बदलते वक्त बनाया वीडियो, ABVP के तीन कार्यकर्ता गिरफ्तार

मंदसौर जिले में भानपुरा में सरकारी कॉलेज में युवा उत्सव के दौरान शर्मनाक घटना सामने आई। कार्यक्रम में शामिल होने आई कुछ छात्राओं का कपड़े बदलते समय चार युवकों ने चोरी-छिपे मोबाइल से वीडियो (Video Recording) और फोटो बना लिए। मामला सामने आते ही छात्राओं ने हंगामा किया और कॉलेज पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

EPFO pf account Employee provident fund EPFO news pension scheme Financial news Pension Rules epf nomination Retirement benefits EPFO update EPFO Online PF Pension Nominee Eligibility EPFO Rules Change 2025 E Nomination UAN Portal EPFO India EPFO Guidelines EPF Changes
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें