Advertisment

EPFO Reserve Fund: PF धारकों के लिए खुशखबरी, EPFO में अलग से बन रहा रिजर्व फंड! 6.5 करोड़ मेंबर्स को मिलेगा स्थिर ब्याज

EPFO Reserve Fund: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6.5 करोड़ से ज्यागा PF धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार अब EPFO के लिए एक 'ब्याज स्थिरीकरण रिजर्व फंड' बनाने की तैयारी कर रही है।

author-image
Shashank Kumar
EPFO Reserve Fund

EPFO Reserve Fund: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के 6.5 करोड़ से ज्यागा PF धारकों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सरकार अब EPFO के लिए एक 'ब्याज स्थिरीकरण रिजर्व फंड' बनाने की तैयारी कर रही है। इस फंड का मकसद सदस्यों को उनके प्रोविडेंट फंड योगदान पर स्थिर ब्याज देना है, ताकि बाजार के उतार-चढ़ाव का उनके रिटर्न पर कोई असर न पड़े।  

Advertisment

क्या है इस फंड का मकसद?  

श्रम और रोजगार मंत्रालय ने इस संबंध में एक आंतरिक अध्ययन शुरू किया है। इस फंड का उद्देश्य EPFO सदस्यों को उनके निवेश पर मिलने वाले रिटर्न से अलग एक स्थिर ब्याज देना है। यह कदम बाजार में उतार-चढ़ाव के प्रभाव से सदस्यों को बचाने के लिए उठाया जा रहा है, जिससे उन्हें स्थिर ब्याज मिले और उनकी कमाई पर नुकसान न हो।  

कैसे करेगा काम?  

रिपोर्ट के अनुसार, EPFO हर साल ब्याज से होने वाली कमाई को अलग रखकर एक रिजर्व फंड बनाएगा। इस फंड का इस्तेमाल तब किया जाएगा जब EPFO के निवेश पर रिटर्न कम हो जाएगा। इससे सदस्यों को निर्धारित ब्याज मिलेगा, चाहे बाजार में कितना भी उतार-चढ़ाव हो।  

कब लागू होगा नियम?  

यह योजना फिलहाल शुरुआती चरण में है और इस साल के अंत तक इसे अंतिम रूप दिया जाएगा। अगर EPFO के सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज से योजना को मंजूरी मिल जाती है, तो इसे 2026-27 से लागू किया जा सकता है।  

Advertisment

कितना मिल रहा है ब्याज?  

EPFO पर मिलने वाली ब्याज दरें साल-दर-साल बदलती रहती हैं। साल 2023-24 के लिए EPFO ने सदस्यों के लिए ब्याज दर 8.25 फीसदी तय की थी। इससे पहले सदस्यों को 8.10 फीसदी ब्याज दर मिलती थी।  

ये भी पढ़ें: FasTag Rule Change: हाईवे-एक्सप्रेसवे पर जाने से पहले जान लें फास्टैग से जुड़ा ये नया नियम, वरना हो जाएगा बड़ा नुकसान !

ATM से निकाल सकेंगे पैसा 

इसके अलावा, इस साल जनवरी में EPFO ने ATM से पीएफ का पैसा निकालने की सुविधा का ऐलान किया था। आने वाले दिनों में सदस्य एटीएम से अपने EPFO का पैसा निकाल सकेंगे। इसके लिए उन्हें बैंक डेबिट कार्ड की तरह ही एटीएम कार्ड भी दिया जाएगा। 

Advertisment

ये भी पढ़ें: EPFO Interest Update: ईपीएफओ मेंबर्स के लिए खुशखबरी! आपके PF की ब्याज दर में हो सकती है इतने फीसदी की बढ़ोतरी

ये भी पढ़ें:  EPFO: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 फरवरी तक निपटाएं ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान

pf withdrawal EPFO Provident Fund Ministry of Labour and Employment Interest Stabilization Reserve Fund Stable Interest Rate EPFO ​​Members ATM Facility
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें