Advertisment

EPFO New Rule: EPFO PF क्लेम नियमों में बड़ा बदलाव, अब नहीं लगेगा कैंसिल चेक, जानिए नया सिस्टम कैसे करेगा काम

EPFO New Rule: EPFO ने अपने 8 करोड़ मेंबर्स को राहत देते हुए PF क्लेम प्रोसेस को और आसान बना दिया है। अब क्लेम करने के लिए मेंबर्स को कैंसिल चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

author-image
Ashi sharma
EPFO New Rule

EPFO New Rule

EPFO New Rule: EPFO ने अपने 8 करोड़ मेंबर्स को राहत देते हुए PF क्लेम प्रोसेस को और आसान बना दिया है। अब क्लेम करने के लिए मेंबर्स को कैंसिल चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी।

Advertisment

क्या है नया नीयम?

पहले मेंबर्स को अपने बैंक अकाउंट की फोटो, कैंसिल चेक या पासबुक के साथ-साथ एम्पलॉयर से बैंक डिटेल्स की अप्रूवल भी लेना पड़ता था। लेकिन अब यह प्रोसेस खत्म कर दी गई है, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होगी।

नया नियम कैसे करेगा फायदा?

  • क्लेम सेटलमेंट की प्रोसेस तेज होगी।

  • पेंडिंग मामलों की संख्या में भारी कमी आएगी।

  • बार-बार बैंक वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं होगी।

  • एम्पलॉयर को डिटेल्स अप्रूव करने की जरूरत नहीं होगी।

यह भी पढ़ें- EPFO New Rules: PF खाताधारकों के लिए खुशखबरी, अब मिलेगा 7 लाख रुपये तक का फ्री बीमा, ऐसे मिलेगा लाभ, पढ़ें पूरी प्रोसेस

Advertisment

KYC अपडेट अब भी जरूरी

हालांकि EPFO ने साफ किया है कि कुछ जरूरी KYC अपडेट्स अभी भी जरूरी हैं। लेकिन इस नए नियम से क्लेम रिजेक्शन की संभावना कम हो जाएगी और क्लेम का प्रोसेस ज्यादा आसान होगा।

पायलट प्रोजेक्ट में फायदा

यह नई व्यवस्था पहले 28 मई 2024 को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शुरू की गई थी। उस समय से अब तक करीब 1.7 करोड़ EPFO सदस्यों को इसका लाभ मिल चुका है। अब इसे पूरे देश में लागू कर दिया गया है, जिससे सभी मेंबर्स को सीधे लाभ मिलेगा।

यह भी पढ़ें- EPFO New Update: EPFO कर्मचारियों के लिए आखिरी मौका, 30 जून तक एक्टिवेट कर लें UAN नंबर, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान!

Advertisment
pf withdrawal EPFO epfo new rules Employee provident fund EPFO claim process PF Online Claim EPFO Latest Update PF claim rules cancelled cheque not required EPFO KYC update EPFO benefits
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें