Advertisment

EPFO PF Claim Rules: EPFO का बड़ा बदलाव, अब क्लेम के लिए नहीं लगेगा कैंसिल चेक, 8 करोड़ मेंबर्स को होगा सीधा फायदा

EPFO PF Claim Rules Change Update; कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब EPFO से पैसा निकालने के लिए कैंसिल चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की

author-image
Ashi sharma
PF Claim Rules Change 2025

PF Claim Rules Change 2025

PF Claim Rules Change: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने मेंबर्स के लिए बड़ा बदलाव किया है। अब EPFO से पैसा निकालने के लिए कैंसिल चेक या पासबुक की फोटो अपलोड करने की जरूरत नहीं होगी। इस फैसले से 8 करोड़ EPFO मेंबर्स को फायदा मिलेगा और क्लेम सेटलमेंट का समय कम हो जाएगा।

Advertisment

अब बैंक अकाउंट वेरिफिकेशन की जरूरत नहीं

पहले EPFO से पैसा निकालने के लिए मेंबर्स को अपने बैंक अकाउंट की वेरिफाइड फोटो, कैंसिल चेक या पासबुक अपलोड करनी पड़ती थी। इसके अलावा, नियोक्ताओं को भी मेंबर के बैंक डिटेल्स को अप्रूव करना अनिवार्य था। लेकिन अब इन झंझटों को खत्म कर दिया गया है।

यह भी पढ़े- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई ऑटो सेटेलमेंट एडवांस क्लेम की लिमिट

EPFO का नया नियम कैसे करेगा मदद?

  • क्लेम सेटलमेंट में तेजी आएगी।
  • पेंडिंग मामलों में भारी कमी होगी।
  • मेंबर्स को बार-बार बैंक डिटेल्स वेरिफाई नहीं करवाने होंगे।
  • नियोक्ताओं का काम भी आसान हो जाएगा।
  • केवाईसी अपडेट अब भी जरूरी
Advertisment

हालांकि, कुछ केवाईसी अपडेट्स अभी भी जरूरी रहेंगे। EPFO का कहना है कि इस कदम से क्लेम रिजेक्शन के मामलों में कमी आएगी और दावों के निपटारे में बेहतर सुधार होगा।

1.7 करोड़ मेंबर्स को पहले ही मिल चुका फायदा

यह नियम पहले 28 मई 2024 को पायलट प्रोजेक्ट के रूप में लागू किया गया था। तब से 1.7 करोड़ EPFO मेंबर्स को इसका सीधा लाभ मिल चुका है। अब इसे सभी मेंबर्स के लिए लागू कर दिया गया है।

यह भी पढ़े- EPFO का बड़ा अपडेट, जुड़ गए 15 नए बैंक; अब 32 बैंकों के जरिए जमा कर सकेंगे PF, देखें पूरी लिस्ट

Advertisment
epfo claim EPFO Rules EPFO ​​Claim Settlement EPFO नया नियम 2025 EPFO क्लेम कैंसिल चेक जरूरी नहीं EPFO क्लेम प्रोसेस EPFO पैसा निकालने का नया तरीका EPFO क्लेम सेटलमेंट नया नियम EPFO EPFO मेंबर्स को फायदा कैंसिल चेक के बिना EPFO क्लेम EPFO बैंक डिटेल वेरिफिकेशन EPFO KYC जरूरी है या नहीं EPFO रूल्स अपडेट EPFO क्लेम रिजेक्शन कम EPFO पासबुक अपलोड जरूरी नहीं कर्मचारी भविष्य निधि संगठन नया अपडेट EPF क्लेम का आसान तरीका PF क्लेम में डॉक्युमेंटेश EPF पैसा निकालने की प्रक्रिया PF से पैसा निकालना आसान EPFO क्लेम प्रक्रिया 2025
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें