Advertisment

EPFO Update: अब पेंशनर कभी भी जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र, अक्टूबर में खुलेगा स्पेशल काउंटर

EPFO Update Pensioner Life Certificate: ईपीएफओ ने पेंशनरों को सालभर कभी भी जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा दी, अक्टूबर से स्पेशल काउंटर शुरू होगा।

author-image
Wasif Khan
EPFO Update: अब पेंशनर कभी भी जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र, अक्टूबर में खुलेगा स्पेशल काउंटर

हाइलाइट्स

  • अब कभी भी जमा कर सकेंगे जीवन प्रमाण पत्र
  • अक्टूबर से खुलेगा स्पेशल काउंटर
  • पेंशनरों को सालभर सुविधा मिलेगी
Advertisment

EPFO Update Pensioner Life Certificate: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने रिटायर्ड कर्मचारियों के लिए बड़ी राहत की घोषणा की है। नई व्यवस्था के तहत अब पेंशनर (Pensioner) साल के किसी भी महीने में अपना जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan Patra) जमा कर पाएंगे। इससे पहले यह सुविधा केवल नवंबर माह में ही दी जाती थी।

कभी भी जमा कर पाएंगे जीवन प्रमाण पत्र

ईपीएफओ (EPFO) की नई व्यवस्था पेंशनरों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए लागू की गई है। अब पेंशनर जिस महीने में जीवन प्रमाण पत्र प्रस्तुत करेंगे, अगले साल उन्हें उसी महीने में नया प्रमाण पत्र जमा करना होगा। यानी उन्हें केवल एक तय महीने का इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

ये भी पढ़ें- MP RTO Rules 2025: मप्र आरटीओ में फेसलेस सेवा 30 सितंबर से शुरू, छोटे कामों के लिए नहीं काटने पड़ेंगे ऑफिस के चक्कर

Advertisment

अक्टूबर से खुलेगा स्पेशल काउंटर

ईपीएफओ जोनल ऑफिस के कमिश्नर शिखर शर्मा ने जानकारी दी कि पेंशनरों की सहूलियत के लिए अरेरा हिल्स स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अक्टूबर से स्पेशल काउंटर खोला जाएगा। इस काउंटर पर पेंशनर आसानी से अपना जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।

पेंशनरों को मिलेगी सालभर सुविधा

नई व्यवस्था से अब पेंशनरों को केवल नवंबर का इंतजार नहीं करना होगा। उन्हें सालभर किसी भी महीने अपनी सुविधा अनुसार जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की स्वतंत्रता मिलेगी। यह कदम खासतौर पर उन पेंशनरों के लिए फायदेमंद होगा जिन्हें तय समय पर प्रमाण पत्र जमा करने में मुश्किल होती थी।

FAQs

Q. क्या अब पेंशनर साल के किसी भी महीने में जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं?
हां, ईपीएफओ की नई व्यवस्था के तहत पेंशनर अपनी सुविधा अनुसार किसी भी महीने जीवन प्रमाण पत्र जमा कर सकते हैं।

Advertisment

Q. नया जीवन प्रमाण पत्र कब जमा करना होगा?
जिस महीने में पेंशनर जीवन प्रमाण पत्र जमा करेंगे, अगले साल भी उसी महीने में उन्हें नया प्रमाण पत्र जमा करना होगा।

Q. स्पेशल काउंटर कहां और कब खुलेगा?
ईपीएफओ का स्पेशल काउंटर अरेरा हिल्स स्थित क्षेत्रीय कार्यालय में अक्टूबर से खोला जाएगा, जहां पेंशनर आसानी से प्रमाण पत्र जमा कर सकेंगे।

NSUI नेता साइबर फ्रॉड में बिहार से गिरफ्तार: भोपाल से खाते खुलवाता था, 5 हजार तक कमीशन, 250 खातों से 3 करोड़ की ठगी

Advertisment

Bhopal NSUI Neta Fraud

भोपाल के माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय (MCU) के छात्र और एनएसयूआई के पूर्व अध्यक्ष अमन कुमार का नाम एक बड़े साइबर फ्रॉड में सामने आया है। अमन पर आरोप है कि उसने अपने सहयोगी के साथ मिलकर लोगों को सरकारी योजनाओं का लालच देकर भारतीय डाक भुगतान बैंक (IPPB) के 250 से अधिक खाते खुलवाए, जिनका इस्तेमाल करीब 3 करोड़ रुपए के संदिग्ध पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें।

EPFO latest news epfo pension news Jeevan Pramaan Patra EPFO update EPFO pension update pensioner life certificate pensioner news india epfo life certificate rules epfo pensioners counter epfo new facility retirement news india epfo submission process epfo office bhopal epfo pensioner service jeevan pramaan online
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें