Advertisment

EPFO Pension Hike: ईपीएफओ की न्यूनतम पेंशन बढ़कर ₹2,500 होने की उम्मीद! इस दिन क्लियर होगी स्थिति, जानें क्या है पॉलिसी?

EPFO Pension Hike: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की मासिक न्यूनतम पेंशन की राशि ₹1,500 बढ़ाने के प्रस्ताव पर केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में चर्चा की संभावना है।

author-image
sanjay warude
EPFO India

EPFO India

हाइलाइट्स

  • बैंगलुरु में होगी सीबीटी की मुख्य बैठक
  • EPFO 3.0 प्रोजेक्ट पर भी चर्चा संभव
  • केंद्र सरकार की जरूरी होगी मंजूरी
Advertisment

EPFO Pension Hike 2025: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) की मासिक न्यूनतम पेंशन की राशि ₹1,000 से बढ़ाकर ₹2,500 किए जाने की उम्मीद है। इस प्रस्ताव पर केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक में चर्चा की संभावना है। यह ईपीएफओ की सर्वोच्च निर्णय लेने वाली संस्था है। जिसकी 10 और 11 अक्टूबर, 2025 को बेंगलुरु में बैठक होगी।

वर्तमान में कर्मचारी पेंशन योजना (EPS-95) के तहत न्यूनतम पेंशन ₹1,000 प्रति माह है, जिसे वर्ष 2014 में तय किया गया था और तब से इसमें कोई संशोधन नहीं किया गया है। कई कर्मचारी संगठन और पेंशनर्स यूनियन लंबे समय से महंगाई को देखते हुए पेंशन में बढ़ोतरी की मांग कर रहे हैं। उनकी मांग है कि न्यूनतम पेंशन ₹7,500 की जानी चाहिए, हालांकि सूत्रों के अनुसार, CBT इसे ₹2,500 तक बढ़ाने पर विचार कर सकता है। बैठक के बाद ही इसकी स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

EPFO 3.0 प्रोजेक्ट पर भी चर्चा संभव

बैठक का एक प्रमुख एजेंडा EPFO 3.0 परियोजना भी है। इस पहल के तहत संगठन को पूरी तरह डिजिटल और पेपरलेस बनाने की योजना है। इसके अंतर्गत कुछ सुविधाएं शामिल हो सकती हैं। निवेश नीति, डिजिटल सुधार और फंड स्ट्रक्चर पर भी चर्चा की जाएगी। हालांकि, अंतिम निर्णय के लिए केंद्र सरकार की मंजूरी जरूरी होगी।

Advertisment

10 साल की सेवा पर पेंशन की पात्रता

पेंशन पाने के लिए कम से कम 10 वर्ष की सेवा अनिवार्य की गई है। इसमें सदस्य 58 वर्ष की आयु पूरी होने पर नियमित पेंशन के पात्र बनते हैं। उदाहरण के तौर पर, यदि किसी कर्मचारी ने 35 वर्ष की सेवा की है, तो उसे लगभग ₹7,500 मासिक पेंशन मिल सकती है।

इस फॉर्मूले से तय होती है IPFO की पेंशन

पेंशन = (पेंशन योग्य वेतन × पेंशन योग्य सेवा) ÷ 70
पेंशन योग्य वेतन = अंतिम 60 महीनों के औसत मूल वेतन + महंगाई भत्ता (अधिकतम ₹15,000 तक)
पेंशन योग्य सेवा = कुल कार्यकाल के वर्ष (6 महीने से अधिक सेवा को पूर्ण वर्ष माना जाता है)

डिजिटल-पेपरलेस बनाने की स्कीम

  • एटीएम और यूपीआई के जरिए तत्काल पीएफ निकासी
  • रीयल-टाइम क्लेम सेटलमेंट
  • ऑनलाइन डेथ क्लेम प्रक्रिया
  • ऑटोमैटिक डेटा इंटीग्रेशन
Advertisment
हमें XFacebookWhatsAppInstagram पर फॉलो करें। हमारे यू-ट्यूब चैनल Bansal News MPCG को सब्सक्राइब करें।

Cheque Clearance New Rule: आज से बदल गया Cheque से जुड़ा ये नियम, फटाफट होगा काम

Cheque Clearance Bank New Rule Fast Cheque Clearance System RBI Update zxc

Cheque Clearance New Rule: Banking System में बड़ा बदलाव आने वाला है। भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) 4 अक्टूबर 2025 से Fast Cheque Clearance System लागू करने जा रहा है। इस नई व्यवस्था के तहत अब चेक जमा कराने पर पैसे उसी दिन खातों में पहुंचेंगे, जिससे पहले की तरह 1–2 दिन इंतजार करने की जरूरत नहीं होगी। पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें...

Advertisment
hindi news EPFO Pension Hike 2025 CBT Meeting 10-11 October 2025 EPFO India News EPFO MP News
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें