Advertisment

EPFO Passbook claim Facility: ईपीएफओ ने एक्टिव मेंबर्स के लिए किए तीन बड़े बदलाव, एक ही पोर्टल पर मिलेगी सारी सुविधा

EPFO Passbook claim Facility: जॉब चेंज करने वालों के लिए सबसे बड़ी राहत है कि अब एनेक्सर K (Annexure K) को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा।

author-image
anurag dubey
EPFO Passbook claim Facility: ईपीएफओ ने एक्टिव मेंबर्स के लिए किए तीन बड़े बदलाव, एक ही पोर्टल पर मिलेगी सारी सुविधा

हाइलाइट्स 

  • EPFO पासबुक-क्लेम की सुविधा अब एक ही पोर्टल पर
  • पहले अलग-अलग वेबसाइट पर जाना पड़ता था
  • ईपीएफओ ने एक्टिव मेंबर्स के लिए किए तीन बड़े बदलाव
Advertisment

EPFO Passbook claim Facility: ईपीएफओ (EPFO) ने 2.7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स के लिए पासबुक लाइट (Passbook Light), ऑनलाइन एनेक्सर K (Annexure K) और फास्ट क्लेम सेटलमेंट की सुविधा शुरू की है। इन बदलावों से पीएफ (PF) डिटेल्स चेक करना, ट्रांसफर ट्रैक करना और क्लेम्स को तेजी से निपटाना आसान हो जाएगा।

रिपोर्ट के मुताबिक,  कर्मचारियों (Employees) के लिए पीएफ (PF) डिटेल्स चेक करना और क्लेम्स को सेटल करना अब और आसान हो गया होगा, केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya) ने हाल ही में तीन बड़े बदलावों की घोषणा की है, जो सीधे ईपीएफओ (EPFO – Employees’ Provident Fund Organisation) के 2.7 करोड़ से ज्यादा एक्टिव मेंबर्स को फायदा पहुंचाएंगे।

पासबुक लाइट अब डिटेल्स चेक करना आसान

अभी तक पीएफ (PF) का बैलेंस, कॉन्ट्रीब्यूशन और विदड्रॉल हिस्ट्री देखने के लिए अलग पासबुक पोर्टल पर जाना पड़ता था। लेकिन अब ईपीएफओ (EPFO) ने पासबुक लाइट (Passbook Light) लॉन्च किया है। जिसमें सिंगल लॉगिन (Single Login) अब अलग पोर्टल पर स्विच करने की जरूरत नहीं होगी और फास्ट व्यू (Fast View) जो  लेटेस्ट 5 महीने की ट्रांजैक्शन डिटेल्स एक क्लिक में दिखेंगी, इसके साथ ही प्रोसेस में कम डिले (Less Delay) होगा, खासकर पीक टाइम पर भी जल्दी लोड होगा। इसे एक्सेस करने के लिए बस अपने मौजूदा क्रेडेंशियल्स से ईपीएफओ (EPFO) मेंबर पोर्टल पर लॉगिन करें और व्यू टैब (View Tab) से "पासबुक लाइट" (Passbook Light) पर क्लिक करें।

Advertisment

यह भी पढ़ें: CGPSC Ghotala Case: रिटायर्ड IAS और पूर्व परीक्षा नियंत्रक समेत 5 गिरफ्तार, CBI ने कोर्ट में किया पेश, जानें मामला

एनेक्सर K अब ऑनलाइन

जॉब चेंज करने वालों के लिए सबसे बड़ी राहत है कि अब एनेक्सर K (Annexure K) को ऑनलाइन डाउनलोड किया जा सकेगा। यह एक ट्रांसफर सर्टिफिकेट है जो पुराने नियोक्ता (Employer) से नए नियोक्ता तक पीएफ (PF) ट्रांसफर की डिटेल्स बताता है।

 क्या होगा फायदा

  • पीएफ (PF) ट्रांसफर एप्लिकेशन का स्टेटस आसानी से ट्रैक होगा।
  • यह कन्फर्म करना आसान होगा कि पीएफ बैलेंस और सर्विस पीरियड सही से अपडेट हुआ है या नहीं, डाउनलोड करने के लिए ईपीएफओ (EPFO) पोर्टल पर लॉगिन करें और ट्रांसफर सेक्शन में जाकर डाउनलोड बटन (Download Button) पर क्लिक करें। ध्यान रखें, यूएएन (UAN – Universal Account Number) एक्टिवेटेड होना जरूरी है।
Advertisment

क्लेम सेटलमेंट होगा और तेज

पहले पीएफ ट्रांसफर (PF Transfer), एडवांस (Advance) या विदड्रॉल (Withdrawal) के लिए हायर लेवल ऑफिसर्स जैसे RPFC (Regional Provident Fund Commissioner) या ऑफिसर-इन-चार्ज (Officer-in-Charge) की मंजूरी लेनी पड़ती थी। इससे क्लेम प्रोसेसिंग में देरी होती थी। अब इस प्रक्रिया को तेज बनाने के लिए ये अधिकार असिस्टेंट पीएफ कमिश्नर (Assistant PF Commissioner) और निचले स्तर के अधिकारियों को दे दिए गए हैं। यानी अब मेंबर्स को क्लेम्स जल्दी सेटल होने का फायदा मिलेगा।

Mahavatar Narsimha OTT Release: अगर आपने नहीं देखी महावतार नरसिम्हा, ओटीटी पर 56 दिनों बाद रिलीज हुई, यहां देखें

Mahavatar Narsimha OTT release date: सिनेमा घरों में धूम मचाने वाली अब तक की सबसे बड़ी एनिमेटेड माइथोलॉजिकल ड्रामा महावतार नरसिम्हा (Mahavatar Narsimha) अब ओटीटी (OTT) पर रिलीज होने जा रही है। अगर आप सिनेमा घर में जाकर पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें

Advertisment
EPFO Passbook claim Facility: EPFO Passbook claim Facility Now On A Single Portal ईपीएफओ (EPFO) पासबुक लाइट (Passbook Light) एनेक्सर K (Annexure K) पीएफ ट्रांसफर (PF Transfer) पीएफ क्लेम (PF Claim) यूएएन (UAN) मनसुख मंडाविया (Mansukh Mandaviya)
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें