Advertisment

EPFO ने बदली व्यवस्था: EPF पेंशनधारकों के लिए बड़ी खुशखबरी! अब सीधे बैंक खातों में आएगी पेंशन राशि, जानें नई प्रक्रिया

EPFO New Update in Pension System: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देशभर के करोड़ों पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है।

author-image
Shashank Kumar
EPFO New Update in Pension System

EPFO New Update in Pension System

EPFO New Update in Pension System: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने देशभर के करोड़ों पेंशनधारकों के लिए बड़ी राहत का ऐलान किया है। मई 2025 से EPFO के तहत आने वाली सभी पेंशन योजनाओं, खासकर EPS-95 योजना के तहत दी जाने वाली पेंशन राशि, सीधे पेंशनधारकों के बैंक खातों में ट्रांसफर की जाएगी। इस नई व्यवस्था से अब पेंशन पाने के लिए किसी बिचौलिए या अन्य एजेंसियों की जरूरत नहीं होगी, जिससे प्रक्रिया पारदर्शी और तेज हो जाएगी।

Advertisment

पहले तक पेंशन भुगतान में कई चरणों से गुजरना पड़ता था, जिससे भुगतान में देरी और बुजुर्गों के बीच असमंजस की स्थिति पैदा हो जाती थी। लेकिन अब EPFO की नई व्यवस्था से पेंशनधारकों को हर महीने समय पर और सुरक्षित तरीके से उनकी पेंशन मिलेगी। EPFO का लक्ष्य है कि अब पेंशन भुगतान में किसी भी तरह की प्रशासनिक देरी को खत्म किया जाए और बुजुर्गों को बिना किसी परेशानी के उनका हक समय पर मिले।

तेजी से होगा भुगतान, मोबाइल पर मिलेगा अलर्ट

नई प्रणाली (EPFO New Update Pension System) के तहत पेंशन की राशि हर महीने की शुरुआत में ही सीधे बैंक खाते में आ जाएगी। साथ ही EPFO ने यह भी सुनिश्चित किया है कि जैसे ही पेंशन खाते में क्रेडिट होगी, पेंशनधारक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर SMS अलर्ट भी भेजा जाएगा। इससे पेंशनधारक तुरंत जान सकेंगे कि उनकी पेंशन कब और कितनी आई है। EPFO ने स्पष्ट किया है कि इस सुविधा के लिए किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क नहीं लिया जाएगा और पेंशन राशि में कोई कटौती भी नहीं होगी।

बैंक खाते और आधार लिंक करना अनिवार्य

EPFO ने सभी पेंशनधारकों को सलाह दी है कि वे अपना आधार कार्ड, पैन कार्ड, मोबाइल नंबर और बैंक खाता विवरण EPFO पोर्टल पर अपडेट कर लें। अगर ये जानकारियां अपडेट नहीं होंगी, तो पेंशन खाते में ट्रांसफर नहीं हो पाएगी। इसलिए सभी पेंशनधारकों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द अपने विवरणों का सत्यापन कर लें ताकि भुगतान में कोई रुकावट न आए।

Advertisment

जीवन प्रमाण पत्र देना होगा जरूरी

नई व्यवस्था (EPFO New Update in Pension System) में भी पेंशन प्राप्त करने के लिए हर साल जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) जमा करना अनिवार्य रहेगा। पेंशनधारक डिजिटल माध्यम से जीवन प्रमाण पत्र Jeevan Pramaan पोर्टल के जरिए जमा कर सकते हैं या नजदीकी EPFO केंद्र पर जाकर इसे अपडेट कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें:  गांव से शहर तक सुपरहिट Business Idea: इस शानदार बिजनेस मॉडल से कमाएं लाखों रुपये, जानें कैसे करें शुरुआत ?

रिटायर कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होगी नई व्यवस्था

EPFO की यह पहल रिटायर हो चुके कर्मचारियों के लिए वरदान साबित होने जा रही है। अब उन्हें पेंशन मिलने के लिए बैंक या एजेंसियों के चक्कर नहीं काटने पड़ेंगे। सीधी और पारदर्शी प्रक्रिया से समय बचेगा, धोखाधड़ी की संभावना खत्म होगी और बुजुर्ग वर्ग को आत्मनिर्भरता का एहसास भी होगा। EPFO ने पेंशनधारकों से अपील की है कि किसी भी समस्या के समाधान के लिए वे आधिकारिक वेबसाइट या नजदीकी EPFO कार्यालय से संपर्क करें।

Advertisment

ये भी पढ़ें:    8th Pay Commission की तैयारी तेज: चेयरमैन और 42 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया शुरू, जल्द हो सकता है बड़ा ऐलान

EPFO news employees provident fund pensioners news EPF Pension Update EPS-95 Scheme Pension Direct Credit EPFO Latest Update EPFO Bank Account Link Jeevan Pramaan Certificate EPFO May 2025 Changes EPFO New Pension System Update EPFO New Update in Pension System
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें