Advertisment

EPFO New Scheme: कंपनियों के लिए बड़ी खबर! नौकरी पाने वाले से देने वाले तक दोनों को फायदा, हर महीने मिलेंगे 3 हजार

EPFO New Scheme 2025: निधि संगठन (EPFO) ने नौकरी करने वालों के बाद अब नौकरी देने वालों के फायदे की स्कीम शुरू करने जा रहा है। epfo new scheme under pm-viksit-bharat-rozgar-yojana-incentive-2025-employer-employee-benifits-hindi-news-azx

author-image
Ashi sharma
EPFO New Scheme 2025

EPFO New Scheme 2025

EPFO New Scheme: निधि संगठन (EPFO) ने नौकरी करने वालों के बाद अब नौकरी देने वालों के फायदे की स्कीम शुरू करने जा रहा है। बता दें कि EPFO प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना (PM Viksit Bharat Rozgar Yojana) के तहत अब कंपनियों और फैक्ट्रियों को अब हर नए कर्मचारी की नियुक्ति पर 3000 रुपये प्रति माह की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी।

Advertisment

क्या है योजना उद्देश्य

सरकार ने इस स्कीम से ‘New Employees = More Incentives’ का संदेश दिया। इस योजना का उद्देश्य संगठित क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने और युवाओं को नौकरी के ज्यादा से ज्यादा उद्देश्य से शुरू की गई। इस स्कीम से उन न्योक्ताओं को भी लाभ मिलेगा जो नए या पुराने कर्मचारी जो पहले से EPFO छोड़ चुके लोगों को दोबारा नियुक्त करते हैं।

कितना मिलेगा पैसा

एम्पलॉयर्स को हर एक एलिजिबल एम्पलाई की भर्ती पर 1,000 से 3000 हजार रुपये हर महिने इंसेंटिव दिया जाएगा। यह राशि एम्पलाई की सैलेरी के आधार पर तय ती जाएगी और ये पेमेंट डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के जरिए किया जाएगा।

यह भी पढ़ें- Gold Price Today: रक्षाबंधन पर बहनों को गिफ्ट में नहीं मिलेंगे गहने, लगातार चढ़ रहे सोने-चांदी भाव

Advertisment

कब से शुरू होगी योजना?

प्रधानमंत्री विकसित भारत रोजगार योजना 1 अगस्त 2025 से लागू होगी।

कब खत्म होगी योजना?

ये योजना 31 जुलाई 2027 तक प्रभावी रहेगी। इस योजना के तहत राशि केवल उन्हीं कर्मचारियों पर मिलेगी जो इस अवधि के अंदर EPFO में रजिस्टर्ड किसी भी संस्थान में नियुक्त होते हैं।

किन लोगों को मिलेगा लाभ?

नियोक्ता (Employer): जो पहली बार नौकरी देने वाले या दोबारा कंपनी से जुड़ने वाले कर्मचारियों को नियुक्त करेंगे

कर्मचारी (Employee): जो पहली बार EPF से जुड़ रहे हैं या काफी समय बाद फिर से जॉब जॉइन कर रहे हैं।

Advertisment

यह भी पढ़ें- IRCTC Ticket New Rules: अब ट्रेन छूटने से 15 मिनट पहले तक भी बुक कर सकेंगे टिकट, जानिए पूरी प्रक्रिया

government job incentive PM Viksit Bharat Rozgar Yojana: प्रधानमंत्री रोजगार योजना 2025 ₹3000 इंसेंटिव प्रति हायर सरकारी इंसेंटिव योजना EPFO नई स्कीम first-time employee benefit job hiring government scheme India ₹3000 per hire government incentive for employers EPFO registered companies new employee scheme re-joinee benefit Rozgar Yojana 2025 employment boost scheme EPF new scheme
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें