EPFO New Rules 2025: EPFO ने पीएम खाता धारकों को बड़ा तोहफा दिया है। बता दें कि EPFO की कर्मचारी जमा लिंक्ड बीमा योजना (EDLI) को लेकर बड़ा फैसला किया गया है। इन नियमों के तहत डेथ क्लेम प्रोसेस (Death Claim Process) को आसान करते हुए बीमा लाभ को भी बढ़ा दिया है। इससे हर साल कई हजार परिवारों को वित्तीय सहायता मिलेगी।
क्या है EDLI योजना?
EDLI स्कीम की शुरुआत 1976 में सरकार द्वारा की गई थी। इस योजना का उद्देश्य नौकरी के दौरान कर्मचारी की अचानक मृत्यु होने पर उनके परिवार को वित्तीय सुरक्षा देना है। इस योजना के तहत EPF सदस्य के निधन पर उनके परिजनों को बीमा राशि दी जाती है।
जीवनभर का सुरक्षा कवच
प्रोविडेंट फंड (Provident Fund) न केवल रिटायरमेंट के लिए बचत का माध्यम है, बल्कि नौकरी के दौरान किसी भी आपात स्थिति में फाइनेंशियल सपोर्ट भी देता है। यह कर्मचारियों के लिए एक मजबूत फाइनेंशियल सिक्योरिटी प्रोसेस के रूप में काम करता है।
नए कर्मचारियों को भी लाभ
पहले यदि कर्मचारी का नौकरी शुरू करने के एक साल के अंदर मृत्यु हो जाती थी, तो उनके परिवार को बीमा लाभ नहीं मिलता था। अब नए नियमों के अनुसार ऐसे मामलों में परिवार को ₹50,000 का फाइनेंशियल सपोर्ट मिलेगा।
नौकरी बदलने पर भी मिलेगा लाभ
अब अगर कोई कर्मचारी नौकरी बदलता है और दो नौकरियों के बीच दो महीने तक का गैप आता है, तो भी उसकी बीमा सुरक्षा (Insurance Coverage) जारी रहेगी। इससे परिवार की वित्तीय सुरक्षा (Financial Security) बनी रहेगी।
बीमा राशि में बढ़ोतरी
स्कीम में बदलाव के बाद अब बीमा राशि की सीमा बढ़ाकर ₹2.5 लाख से ₹7 लाख कर दी गई है। यह राशि पिछले 12 महीनों के एवरेज सैलेरी के आधार पर तय की जाती है।
यह भी पढ़ें- EPFO Latest Update: EPFO कर्मचारियों के लिए बड़ा अपडेट, स्मार्ट हुआ फॉर्म 13, बिना आधार भी बनेगा UAN
PF जमा में देरी पर अब कम लगेगा फाइन
अब EPF जमा में देर होने पर एम्प्लॉयर पर लगने वाला फाइन कम करते हुए केवल 1% प्रति माह कर दिया गया है। इससे कंपनियों को राहत मिलेगी और कर्मचारियों को समय पर लाभ मिलेगा।
2024-25 के लिए इंटरेस्ट रेट
वित्तीय वर्ष 2024-25 (Financial Year 2024-25) के लिए EPF पर 8.25% की वार्षिक ब्याज दर (Annual Interest Rate) घोषित की गई है, जिससे कर्मचारियों को उनके इनवेस्ट पर बेहतर रिटर्न मिलेगा।
कैसे मिलता है बीमा लाभ?
यदि किसी कर्मचारी की मृत्यु नौकरी के दौरान हो जाती है, तो उसके नामांकित व्यक्ति (Nominees) या कानूनी वारिस को ₹2.5 लाख से ₹7 लाख तक की बीमा राशि मिलती है। इस स्कीम के अंतर्गत कर्मचारियों से कोई प्रीमियम नहीं लिया जाता, बल्कि एम्प्लॉयर 0.5% का योगदान करते हैं।
हजारों परिवारों को मिलेगा लाभ
EPFO के इन बदलावों से हर साल 1,000 से ज्यादा नौकरी के दौरान हुई मौतों के मामलों में प्रभावित परिवारों को आर्थिक राहत (Financial Security) मिलेगी और सोशल सिक्योरिटी सिस्टम मजबूत होगा। इससे कर्मचारियों में सिक्योरिटी की भावना भी बढ़ेगी।
यह भी पढ़ें- EPFO New Rule 2025: EPFO का नया नियम, सर्विस पीरियड ओवरलैप होने पर भी PF ट्रांसफर क्लेम होगा स्वीकार