EPFO: ईपीएफओ ने अपने सिस्टम में कुछ जरूरी बदलाव किए हैं, यह बदलाव पीएफ अकाउंट होल्डर्स के लिए बहुत ही फायदेमंद है। जी हां, प्रोविडेंट फंड अकाउंट होल्डर अब बिना यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) के भी अपने अकाउंट से पैसे विड्रॉ कर सकते हैं। इसके साथ ही अब अकाउंट होल्डर्स बिना UAN के भी जान सकते हैं कि उनके पीएफ खाते में कितने रुपये हैं।
इस वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं PF अकाउंट का बैलेंस
अगर आप अपना पीएफ अकाउंट का बैलेंस चेक करना चाहते हैं तो EPFO सब्सक्राइबर्स को कर्मचारी भविष्य निधि संगठन की आधिकारिक वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा। इसके लिए आप कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो कर बैलेंस चेक कर सकते हैं।
जानिए, क्या है प्रोसेस..
– UAN के बिना PF बैलेंस चेक करने के लिए सबसे पहले epfindia.gov.in पर जाकर लॉग-इन करें।
– इसके बाद होम पेज पर दिए गए Click Here to Know your EPF Balance के लिंक पर क्लिक करें।
– ऐसा करते ही सिस्टम आपको epfoservices.in/epfo/ पर रीडायरेक्ट कर देगा, जहां आपको Member Balance Information टैब पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद EPFO मेंबर्स को अपना राज्य चुनना होगा और अपने EPFO ऑफिस लिंक पर क्लिक करना होगा।
– इसके बाद आपको PF अकाउंट नंबर, नाम और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर एंटर करने के लिए कहा जाएगा।
– सभी जानकारियां भरने के बाद आपको Submit बटन पर क्लिक करना होगा. ऐसा करते ही स्क्रीन पर PF बैलेंस दिख जाएगा।