EPFO Interest Rate Hike : इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है जहां पर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) में शामिल होने वाले खाताधारकों को बड़ी खुशखबरी मिली है जहां पर संगठन ने एंप्लाई प्रोविडेंट फंड (EPF) पर ब्याज की दर में इजाफा किया है। यहां पर 8.15 फीसदी की दर से फंड ने बढ़ोत्तरी की है।
जानिए क्या EPFO ने लिया फैसला
आपको बताते चलें कि, आज मंगलवार को ईपीएफओ ने वित्त वर्ष 2022-23 के लिए ईपीएफ खाताधारकों के लिए 8.15 फीसदी की ब्याज दर देने का फैसला लिया गया है जिसमें अब ईपीएफ खाताधारकों को बढ़ा हुआ ब्याज मिलेगा और उनके खाते में ज्यादा पैसे आएंगे। 2021-22 के लिए EPFO ने पर ब्याज दर को घटाकर 8.1 फीसदी कर दिया था जो पिछले चार दशक के निचले स्तर पर आ गया था. वित्त वर्ष 2020-21 में ये 8.5 फीसदी पर रहा था। यहां पर माना जा रहा है कि, साल 2021-22 के लिए ये ब्याज दर 8.1 फीसदी की दर पर रही थी. ये ब्याज दर पिछले 40 सालों में सबसे कम रही थी। जिसके बाद अब खुशखबरी दी गई है।
6 करोड़ खाताधारकों को मिलेगा फायदा
आपको बताते चलें कि, सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टीज (CBT) की ओर से जैसे ही ब्याज दरें तय की जाती है, वित्त मंत्रालय को इन ब्याज दरों के प्रभाव में आने का नोटिफिकेशन निकालना होता है. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) बोर्ड की दो दिवसीय बैठक कल यानी 27 मार्च 2023 से शुरू हुई थी.अनुमान के मुताबिक ईपीएफओ के करीब 6 करोड़ सदस्य हैं और ईपीएफओ करोड़ों कर्मचारियों के 27.73 लाख करोड़ रुपये दिए जाते है।