/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/Uz7EIxgT-image-889x559-22.webp)
हाइलाइट्स
- इस बार दिवाली से पहले आपके अकाउंट में जमा होगी ब्याज की राशि
- खातों में ब्याज की राशि 8.25% की दर से डाली जा रही है
- करीब 95 फीसदी खातों में ब्याज की रकम जमा कराई जा चुकी है
EPFO Interest Rate: 7 करोड़ कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के लिए अपने करोड़ों सदस्यों के खातों में ब्याज की राशि जमा कराने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
खातों में ब्याज की राशि 8.25% की दर से डाली जा रही है। ईपीएफओ के अनुसार अभी तक करीब 95 फीसदी खातों में ब्याज की रकम जमा कराई जा चुकी है। इस सप्ताह के अंत तक सभी सदस्यों के खातों में ब्याज की राशि जमा करा दी जाएगी।
समय से पहले EPFO खाताधारकों को मिला ब्याज
केंद्रीय श्रम एवं रोजगार मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार, 8 जुलाई को बताया कि इस बार ईपीएफओ ने परंपरा से अलग हटकर ब्याज की राशि जमा कराई है। इससे पहले आमतौर पर ईपीएफओ के सदस्यों के अकाउंट में ब्याज की राशि दिवाली के आसपास या साल के आखिरी महीने दिसंबर में जमा कराई जाती थी।
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने इस साल अपने सदस्यों के खातों में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया को तेजी से पूरा किया है। आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, 8 जुलाई तक 13.86 लाख प्रतिष्ठानों के 32.39 करोड़ सदस्य खातों में ब्याज जमा किया जा चुका था, जो कि कुल खातों का 96.51% है।
जल्दी ब्याज जमा करने की प्रक्रिया
इस साल ब्याज जमा करने की प्रक्रिया पिछले साल की तुलना में बहुत तेजी से पूरी हुई है। पिछले वित्त वर्ष में ब्याज जमा करने की प्रक्रिया अगस्त में शुरू हुई थी और दिसंबर में पूरी हुई थी, जबकि इस साल यह प्रक्रिया जुलाई में ही पूरी हो गई है।
सिस्टम में सुधार
सूत्रों ने बताया कि ब्याज जमा करने के सिस्टम में सुधार किया गया है, जिससे प्रक्रिया तेजी से पूरी हो रही है। इस साल 99.9% प्रतिष्ठानों और 96.51% पीएफ खातों में ब्याज जमा किया जा चुका है, और बाकी बचे खातों में भी जल्द ही ब्याज जमा कर दिया जाएगा। इस तेजी से ब्याज जमा करने की प्रक्रिया से कर्मचारियों को बड़ी राहत मिली है, जो अपने खातों में ब्याज का इंतजार कर रहे थे। अब वे अपने खातों में ब्याज की राशि देख सकते हैं और इसका उपयोग अपने वित्तीय जरूरतों के लिए कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें: Lucknow: पूर्व प्रधानमंत्री चंद्रशेखर को दारुलशफा में दी गई श्रद्धांजलि, राजा भैया और सपा बीजेपी के नेता एक मंच पर
ये भी पढ़ें: Awadh Bar Association Election: बार एसोसिएशन के चुनाव की तारीखों का ऐलान, 14 और 15 जुलाई को नामांकन, 29 को डलेंगे वोट
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें