/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/BrcFqUWn-EPFO.webp)
EPFO Interest Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के सदस्यों के लिए एक बड़ी खुशखबरी है। सूत्रों के मुताबिक, EPFO की अगली बोर्ड मीटिंग में PF (प्रोविडेंट फंड) पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला हो सकता है। इससे करोड़ों नौकरीपेशा और मिडिल क्लास लोगों को सीधा फायदा मिलने की उम्मीद है।
28 फरवरी को होगी बोर्ड मीटिंग
EPFO की अगली बोर्ड मीटिंग 28 फरवरी को होनी है। इस मीटिंग में पीएफ पर ब्याज दर में संभावित बढ़ोतरी (EPFO Interest Update) पर चर्चा हो सकती है। सूत्रों के अनुसार, इस बार ब्याज दर में 0.10% की बढ़ोतरी की जा सकती है। अगर ऐसा होता है, तो वर्तमान में मिल रही 8.25% की ब्याज दर बढ़कर 8.35% हो जाएगी।
सैलरीड क्लास को मिलेगी बड़ी राहत
पीएफ सैलरीड क्लास लोगों के लिए एक बड़ी बचत का जरिया है। इस बचत पर सरकार ब्याज देती है। अगर ब्याज दर बढ़ती है, तो मिडिल क्लास के लोगों की बचत में इजाफा होगा। यह कदम सरकार द्वारा मिडिल क्लास को दी जा रही राहत की कड़ी में एक और बड़ा फैसला होगा।
पिछले दो सालों में लगातार बढ़ी ब्याज दर
ऐसा नहीं है कि इसी साल पीएफ पर ब्याज बढ़ाने की बात हो रही है। पिछले दो सालों में लगातार ब्याज दर में बढ़ोतरी की गई है। साल 2022-23 में ब्याज दर को बढ़ाकर 8.15% किया गया था, जबकि 2023-24 में इसे और बढ़ाकर 8.25% कर दिया गया। अगर इस बार भी ब्याज दर बढ़ती है, तो यह लगातार तीसरा साल होगा जब EPFO मेंबर्स को बढ़ी हुई ब्याज दर का फायदा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: बजट में नए टैक्स स्लैब के बाद अब PF को लेकर होगा ये बड़ा बदलाव, 28 फरवरी को हो सकता है ऐलान
ब्याज दर पर फैसला अभी लंबित
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, चालू वित्तीय वर्ष के लिए PF ब्याज दर पर अंतिम निर्णय अभी तक नहीं लिया गया है। यह फैसला केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री की अध्यक्षता में आयोजित बैठक (EPFO Meeting) में होगी। बता दें, CBT, EPFO का सर्वोच्च निर्णय लेने वाला निकाय है, जिसमें केंद्र और राज्य सरकारों के अधिकारियों, नियोक्ता संघों और ट्रेड यूनियनों के प्रतिनिधि शामिल होते हैं।
EPFO की अगली बोर्ड मीटिंग में पीएफ पर ब्याज दर बढ़ाने का फैसला हो सकता है। इससे करोड़ों नौकरीपेशा लोगों को फायदा होगा और उनकी बचत में इजाफा होगा। 28 फरवरी को होने वाली बोर्ड मीटिंग पर सभी की नजरें टिकी हुई हैं।
ये भी पढ़ें: कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, 15 फरवरी तक निपटाएं ये काम, वरना हो सकता है बड़ा नुकसान
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें