EPFO Good News For Pensioners: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पेंशनर्स (Pensioners) को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है, जिस पर फैसला इस महीने के अंत में होने वाली बैठक में लिया जा सकता है। दरअसल, ईपीएफओ इसके तहत केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली (CPDS-Central Pension Disbursal System) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है।केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली (Central Pension Disbursal System) स्थापित करने के प्रस्ताव पर मुहर लगने से देशभर के 73 लाख पेंशनर्स को बड़ी राहत मिलेगी और उनके खाते में अलग-अलग नहीं बल्कि एक साथ और एक ही समय पर पेंशन (Pension) ट्रांसफर की जा सकेगी।ऐसे में सवाल उठता है कि,आखिरकार EPFO (Employees’ Provident Fund Organisation) क्या है? तो आइये जानते हैं
क्या है कर्मचारी भविष्य निधि संगठन
कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO इंप्लॉयी प्रोविडेंट फंड ऑर्गेनाजेशन) भारत की एक राज्य प्रोत्साहित अनिवार्य अंशदायी पेंशन और बीमा योजना प्रदान करने वाला शासकीय संगठन government organization है। सदस्यों और वित्तीय लेन-देन की मात्रा के हिसाब से देखें तो यह विश्व का सबसे बड़ा सगठन है। इसकी पावरफुल बॉडी सीबीटी CBT-Central Board of Trustees होती है, जो कि ब्याज दरों पर फैसला लेती है।
सीबीटी को इस तरह से समझें
ब्याज दरों को तय करने में सीबीटी की भूमिका सबसे अहम होती है। केंद्रीय श्रम मंत्री इसके प्रमुख होते हैं। केंद्र सरकार का लेबर सेक्रेटरी इसका वाइस-चेयरमैन होता है। इसमें केंद्र सरकार के पांच और राज्य सरकारों के 15 प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं। इसके अलावा ईपीएफओ की इस पावरफुल बॉडी में कर्मचारियों के 10 और नियोक्ताओं के 10-10 प्रतिनिधि भी शामिल होते हैं।EPFO Good News For Pensioners
ईपीएफओ यहां करता निवेश
एक रिपोर्ट के मुताबिक, ईपीएफओ अपना 85 फीसदी पैसा डेट DEBT यानि कि कर्ज में देकर ब्याज में निवेश करता है, जबकि बाकी का 15 फीसदी पैसा शेयरों में डालता है। डेट DEBT के तहत इसे कम से कम 45 फीसदी ब्याज प्राप्त होता है। वहीं अधिकतम ब्याज की बात करें तो यह 65 फीसदी हो जाता है। ईपीएफओ को उसका पैसा सरकारी सिक्योरिटीज और इससे जुड़े इंस्ट्रूमेंट में निवेश करने की भी इजाजत है। शेयरों में निवेश की बात करें तो ईपीएफ को म्यूचुअल फंड्स और सेबी रेगुलेटेड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड में भी निवेश की भी इजाजत है।EPFO Good News For Pensioners
ये है पैसे ट्रांसफर करने की प्रक्रिया
जैसा कि बताया गया है कि ईपीएफओ का सेंट्रल बोर्ड ऑफ ट्रस्टी (सीबीटी) पीएफ पर इंट्रेस्ट रेट की सिफारिश करता है। इसके बाद श्रम मंत्रालय इस पर वित्त मंत्री की मंजूरी लेता है। इसके बाद ईपीएफओ इसकी अधिसूचना जारी कर देता है। फिर अगले दो से तीन हफ्ते में यह पैसा सबक्राइबर के अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है।
29 और 30 जुलाई को अपनी बैठक
EPFO Good News For Pensioners:कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) पेंशनर्स (Pensioners) को बड़ी राहत देने की तैयारी कर रहा है, जिस पर फैसला इस महीने के अंत में होने वाली बैठक में लिया जा सकता है। दरअसल, ईपीएफओ इसके तहत केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली (Central Pension Disbursal System) स्थापित करने के प्रस्ताव को मंजूरी दे सकता है।पीटीआई के मुताबिक, EPFO 29 और 30 जुलाई को अपनी बैठक में केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली स्थापित करने के प्रस्ताव पर विचार करेगा। संभावना है कि बैठक के दौरान इसे मंजूरी मिल जाए। इसके बाद पूरे भारत में एक ही साथ 73 लाख से अधिक पेंशनर्स (Pensioners) के बैंक खातों में पेंशन को एक बार में ट्रांसफर (Pension Transfer) किया जा सकेगा।
देश में EPFO के 138 क्षेत्रीय कार्यालय
फिलहाल, देश में मौजूद EPFO के 138 क्षेत्रीय कार्यालय अपने क्षेत्र के लाभार्थियों के खातों में पेंशन की राशि ट्रांसफर करते हैं। ऐसे में क्षेत्रों के हिसाब से पेंशनर्स को पेंशन अलग-अलग दिन और अलग-अलग समय पर मिलती है। रिपोर्ट की मानें तो ईपीएफओ के लिए निर्णय लेने वाले शीर्ष इकाई केंद्रीय न्यासी बोर्ड (CBT) की बैठक 29 और 30 जुलाई 2022 को होने वाली है। इसमें केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली के गठन के प्रस्ताव पर विचार किया जाएगा।
एक साथ एक दिन पहुंचेगी पेंशन
रिपोर्ट के मुताबिक, सभी 138 क्षेत्रीय कार्यालय के डेटाबेस के आधार पर एक केंद्रीय पेंशन वितरण प्रणाली की स्थापना की जाएगी। ऐसा होने पर 73 लाख पेंशनर्स को अलग-अलग दिन या समय पर नहीं बल्कि एक साथ और एक ही दिन पेंशन ट्रांसफर की जा सकेगी। गौरतलब है कि 20 नवंबर 2021 को हुई CBT की बैठक में ट्रस्टियों द्वारा सी-डीएसी द्वारा केंद्रीयकृत आईटी आधारित सिस्टम के प्रस्ताव को हरी झंडी दिखाई थी। EPFO Good News For Pensioners
Pensioners के लिए बड़ी राहत
उस समय श्रम मंत्रालय की ओर से कहा गया था कि इस सिस्टम के अस्तित्व में आने के बाद ईपीएफओ के क्षेत्रीय कार्यालयों के ब्योरे को चरणबद्ध तरीके से एक ही केंद्रीय डेटाबेस में स्थानांतरित किया जाएगा। इससे पेंशन सेवाओं का परिचालन और आपूर्ति सुगम हो सकेगी। अब इस प्रस्ताव पर मुहर लगने की संभावना जताई जा रही है EPFO Good News For Pensioners।