नई दिल्ली। किसी भी तरह EPFO की नौकरी करते हुए अगर आपका पीएफ का पैसा कट रहा है तो ये खबर आपके लिए है। जी हां अब आपको भी इसके पैसे निकालने के लिए 6 से 7 दिन का इंतजार नहीं करना होगा। इसके लिए आपको क्या करना होगा आइए हम आपको बताते हैं। इसके लिए सरकार द्वार कुछ नियम बनाए गए हैं।
जिसके मुताबिक अब आप 1 घंटे में 1 लाख रुपये तक पीएफ की रकम बड़ी ही आसानी से निकाल सकते हैं। केंद्र सरकार central government द्वारा भविष्य निधि के नियमों में किए गए इस परिवर्तन का मुख्य कारण यह है कि व्यक्ति पीएफ के रुपये का उपयोग आपात स्थिति से निपटने के लिए कर सके।
निकाल सकते हैं इस स्थिति में
बदले गए नियमों के तहत इस रकम को व्यक्ति किसी भी तरह की मेडिकल आपातकालीन स्थिति emergency medical condition में निकाल सकता है। इसके लिए आपको उस पैसे को उपयोग करने के कारण या सेवा को बताना होगा जिसके लिए आप आपात स्थिति के कारण पैसे निकाल रहे हैं।
ये हुआ नियम में बदलाव
हालांकि पहले भी EPFO से मेडिकल इमरजेंसी के समय पीएफ का पैसा निकालने का नियम था। जिसके लिए पहले आपको मेडिकल बिल जमा करना होता था। उसके बाद ही रकम दी जाती थी। जबकि इसमें आपको किसी तरह का बिल नहीं देना होगा। इसके लिए आपको केबल आवेदन बस करना है और पैसा विभाग द्वारा पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।