Advertisment

EPFO Big Breaking: ग्राहक ध्यान दें ! नहीं हुआ है ब्याज दर का कोई नुकसान, जानें खबर में

author-image
Bansal News
EPFO Big Breaking:  ग्राहक ध्यान दें ! नहीं हुआ है  ब्याज दर का कोई नुकसान, जानें खबर में

नई दिल्ली। EPFo Big Breaking  वित्त मंत्रालय ने कहा है कि ईपीएफ ग्राहकों को ब्याज दर का कोई नुकसान नहीं हुआ है और सॉफ्टवेयर को अपग्रेड करने के कारण पिछले वित्त वर्ष के लिए ब्याज जमा करने में देरी हुई है। मंत्रालय ने कहा कि निपटान चाहने वाले सभी निवर्तमान अंशधारकों और अपनी जमा राशि निकालने वालों को ब्याज सहित भुगतान किया जा रहा है।

Advertisment

वित्त मंत्रालय ने किया ट्वीट

मंत्रालय ने बुधवार देर रात ट्वीट किया, ‘‘किसी भी ग्राहक को ब्याज का कोई नुकसान नहीं हुआ है। सभी ईपीएफ ग्राहकों के खातों में ब्याज जमा किया जा रहा है। हालांकि, ईपीएफओ (कर्मचारी भविष्य निधि संगठन) द्वारा लागू किए जा रहे एक सॉफ्टवेयर अपग्रेड के चलते स्टेटमेंट में यह दिखाई नहीं दे रहा है।’’ वित्त मंत्रालय ने ट्विटर पर आईटी उद्योग के दिग्गज टी वी मोहनदास पई के एक ट्वीट के जवाब में यह बात कही। पई ने कर्मचारी भविष्य निधि जमा में ब्याज पर सवाल उठाया था।

जानें क्या है अपडेट

मंत्रालय ने कहा, ‘‘निपटान की मांग करने वाले सभी निवर्तमान सदस्यों और निकासी की मांग करने वाले अंशधारकों को भुगतान ब्याज सहित किया जा रहा है।'' इससे पहले जून में सरकार ने 31 मार्च को समाप्त वित्त वर्ष 2021-22 के लिए पांच करोड़ से अधिक अंशधारकों के लिए ईपीएफ जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज को मंजूरी दी थी।

ministry of finance business news in hindi business news EPFO how much interest on PF why interest is not showing in EPF account ईपीएफओ पीएफ पर कितना ब्याज
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें