EPFO Banking Update: कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने अपने बैंकिंग नेटवर्क में 15 और बैंकों को शामिल कर लिया है, जिससे अब कुल 32 बैंक EPFO के साथ जुड़े हैं। यह कदम नियोक्ताओं को सीधे बैंक के जरिए योगदान जमा (Contribution Deposit) करने में और सहूलियत देगा।
EPFO ने इन नए बैंकों के साथ किया समझौता
मंगलवार 01 मार्च को केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया की मौजूदगी में EPFO ने इन नए बैंकों के साथ समझौता किया। श्रम मंत्रालय के बयान के मुताबिक, इन बैंकों के जुड़ने से करीब 12,000 करोड़ रुपये सालाना का सीधा लेन-देन संभव होगा और इनवेस्टर्स को अपने बैंक खातों से सीधे योगदान जमा करने की सुविधा मिलेगी।
EPFO के 8 करोड़ सदस्य और 78 लाख पेंशनभोगी
मांडविया ने इस मौके पर कहा कि EPFO देश के सामाजिक सुरक्षा ढांचे को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहा है। EPFO के करीब 8 करोड़ सक्रिय सदस्य और 78 लाख पेंशनभोगी हैं, जिन्हें यह संगठन समय-समय पर लाभ पहुंचा रहा है।
उन्होंने बताया कि EPFO लगातार अपने सिस्टम को अपग्रेड कर रहा है और हाल ही में EPFO 2.0 लॉन्च किया गया है, जिससे दावों के निपटारे में 35% तक की बढ़ोतरी हुई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में EPFO ने रिकॉर्ड 6 करोड़ दावे निपटाए, जो 2023-24 में 4.45 करोड़ थे।
EPFO 3.0 और सेंट्रलाइज्ड पेंशन सिस्टम
मांडविया ने बताया कि EPFO अब EPFO 3.0 की ओर बढ़ रहा है, जिससे इसे बैंकों जितना ही सुविधाजनक और सुगम बनाया जा सकेगा।
उन्होंने यह भी बताया कि सेंट्रलाइज्ड पेंशन भुगतान प्रणाली (Centralized Pension Payment System) की शुरुआत से 78 लाख पेंशनर्स को किसी भी बैंक खाते में पेंशन प्राप्त करने की सुविधा मिल गई है।
पहले, पेंशनर्स को केवल एक निर्दिष्ट जोनल बैंक (Designated Zonal Banks) में खाता खोलना जरूरी होता था, लेकिन अब यह अनिवार्यता हटा दी गई है।
EPFO ने 2024-25 में 3.41 लाख करोड़ का योगदान जमा किया, जो 1.25 करोड़ इलेक्ट्रॉनिक चालान-कम-रिटर्न (ECRs) के माध्यम से प्राप्त हुआ।
यह भी पढ़ें- EPFO New Upgrade: EPFO में बड़ा बदलाव, क्लेम, ट्रांसफर और सेटलमेंट हो जाएगा आसान
ये 15 नए बैंक जोड़े गए
- HSBC Bank
- Standard Chartered Bank
- Federal Bank
- IndusInd Bank
- Karur Vysya Bank
- RBL Bank
- South Indian Bank
- City Union Bank
- IDFC First Bank
- UCO Bank
- Karnataka Bank
- DBS Bank
- Tamilnad Mercantile Bank
- DCB Bank
- Bandhan Bank
पहले से जुड़े 17 बैंक
- State Bank of India (SBI)
- HDFC Bank
- ICICI Bank
- Axis Bank
- Kotak Mahindra Bank
- Union Bank of India
- Bank of Baroda
- Canara Bank
- Punjab National Bank (PNB)
- IDBI Bank
- Indian Bank
- Indian Overseas Bank (IOB)
- Yes Bank
- Bank of Maharashtra
- Central Bank of India
- Jammu & Kashmir Bank
- Bank of India
EPFO का लक्ष्य- ‘Ease of Living’ और ‘Ease of Doing Business’
मांडविया ने कहा कि EPFO लगातार सुधारों की दिशा में बढ़ रहा है और यह सदस्यों को ‘Ease of Living’ और नियोक्ताओं को ‘Ease of Doing Business’ देने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि सरकार ‘विकसित भारत’ की दिशा में आगे बढ़ रही है और EPFO इसमें महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
यह भी पढ़ें- कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी, 1 लाख से बढ़ाकर 5 लाख हुई ऑटो सेटेलमेंट एडवांस क्लेम की लिमिट