Advertisment

EPFO balance check and Withdraw : बिना PF नंबर के कैसे चेक करें बैलेंस, कैसे निकलें पीएफ का पैसा

EPFO balance check and Withdraw : बिना PF नंबर के कैसे चेक करें बैलेंस, कैसे निकलें पीएफ का पैसा, How to check pf balance, how to withdraw pf money

author-image
Bansal News
EPFO balance check and Withdraw : बिना PF नंबर के कैसे चेक करें बैलेंस, कैसे निकलें पीएफ का पैसा

EPFO balance check and Withdraw भारतीय कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा भविष्य निधि की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन व्यवस्थाओं का संचालन करता है। हर वह व्यक्ति जो किसी कंपनी से जुड़कर या सरकारी कर्मचारी है तो उसका पीएफ खाता खोला जाता है। इस खाते में कुछ अंशदान कर्मचारी तो कुछ कंपनियां जमा करती हैं। सरकार द्वारा इसपर ब्याज दिया जाता है। इसके साथ ही कर्मचारी ईपीएफओ की वेबसाइट की मदद और पीएफ के जुड़े एप की मदद से कर्मचारी अपने खाते में जामा हो चुकी रकम के संबंध में जानकारी आसानी से पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें यूएएन यूनिवर्सल एकाउंट नंबर बनान होता है, जिसके जरिए वे केवाइसी और अन्य दस्तावेजों से संबंधित जानकारी अपडेट कर सकते हैं।

Advertisment

अब यहां आपको बता दें कि यदि किसी भी कर्मचारी के पास उसका खाता नंबर और यूएएन नंबर नहीं है तो ऐसे में वह कर्मचारी भी अपने पीएफ एकाउंट में जमा राशि की जानकारी आसानी ले सकता है। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा खाताधारकों के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए कर्मचारी के लिए नंबर- 011-229014016 पर कॉल करके मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के खाते में जामा राशि के संबंध में उस तक जानकारी पहुंचा दी जाएगी। यहां बता दें कि अपने पीएफ खाते से ऑनलाइन पैसा भी निकाला जा सकता है। हालांकि, इसके लिए व्यक्ति को यूएएन नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है।

इसके साथ ही भविष्य निधि से समय से पहले पैसों निकाले जाने की सुविधा भी प्रदान की गई है। ऐसे में कर्मचारी अपनी बेटी की शादी, मेडिकल खर्च आदि के लिए पीएफ से राशि निकाल सकता है। आपात स्थिति या अन्य जरूरतों के मामले में निधि को निकाले जाने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे में यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं है, लेकिन फिर भी आप अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना चाहते हैं, तो आपको अपने क्षेत्रीय डाकघर जाना होगा। इसके बाद आपसे एक नॉन कंपोजिट फॉर्म भरने को कहा जाएगा। उसके बाद, आप आवश्यक आवश्यकताओं का पालन करके और अपने दस्तावेज़ जमा करके पैसे निकाल सकेंगे।

call india KYC missed call EPFO pf account UAN भारत आधार कार्ड Employee provident fund website pan card पैन कार्ड contribution aadhaar card वेबसाइट Provident Fund how to check pf balance ईपीएफओ pf interest 011-229014016 EPFO balance check EPFO balance check and Withdraw : How to check pf balance how to withdraw pf money pf balance check and withdrawal pf balance check online withdrawal universal account number अंशदान कर्मचारी भविष्य निधि केवाइसी कैसे निकलें पीएफ का पैसा कॉल पीएफ खाता पीएफ बैलेंस चेक कैसे करें पीएफ ब्याज भविष्य निधि मिस्ड कॉल यूएएन यूनिवर्सल एकाउंट नंबर
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें