EPFO balance check and Withdraw भारतीय कर्मचारियों के लिए सरकार द्वारा भविष्य निधि की सुविधा प्रदान की गई है, जिसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन व्यवस्थाओं का संचालन करता है। हर वह व्यक्ति जो किसी कंपनी से जुड़कर या सरकारी कर्मचारी है तो उसका पीएफ खाता खोला जाता है। इस खाते में कुछ अंशदान कर्मचारी तो कुछ कंपनियां जमा करती हैं। सरकार द्वारा इसपर ब्याज दिया जाता है। इसके साथ ही कर्मचारी ईपीएफओ की वेबसाइट की मदद और पीएफ के जुड़े एप की मदद से कर्मचारी अपने खाते में जामा हो चुकी रकम के संबंध में जानकारी आसानी से पा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें यूएएन यूनिवर्सल एकाउंट नंबर बनान होता है, जिसके जरिए वे केवाइसी और अन्य दस्तावेजों से संबंधित जानकारी अपडेट कर सकते हैं।
अब यहां आपको बता दें कि यदि किसी भी कर्मचारी के पास उसका खाता नंबर और यूएएन नंबर नहीं है तो ऐसे में वह कर्मचारी भी अपने पीएफ एकाउंट में जमा राशि की जानकारी आसानी ले सकता है। इसके लिए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन द्वारा खाताधारकों के लिए सुविधा प्रदान की गई है। इसके लिए कर्मचारी के लिए नंबर- 011-229014016 पर कॉल करके मिस्ड कॉल देनी होगी। इसके बाद संबंधित व्यक्ति के खाते में जामा राशि के संबंध में उस तक जानकारी पहुंचा दी जाएगी। यहां बता दें कि अपने पीएफ खाते से ऑनलाइन पैसा भी निकाला जा सकता है। हालांकि, इसके लिए व्यक्ति को यूएएन नंबर, पैन कार्ड और आधार कार्ड की जरूरत होती है।
इसके साथ ही भविष्य निधि से समय से पहले पैसों निकाले जाने की सुविधा भी प्रदान की गई है। ऐसे में कर्मचारी अपनी बेटी की शादी, मेडिकल खर्च आदि के लिए पीएफ से राशि निकाल सकता है। आपात स्थिति या अन्य जरूरतों के मामले में निधि को निकाले जाने की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसे में यदि आपके पास यूएएन नंबर नहीं है, लेकिन फिर भी आप अपने पीएफ खाते से पैसा निकालना चाहते हैं, तो आपको अपने क्षेत्रीय डाकघर जाना होगा। इसके बाद आपसे एक नॉन कंपोजिट फॉर्म भरने को कहा जाएगा। उसके बाद, आप आवश्यक आवश्यकताओं का पालन करके और अपने दस्तावेज़ जमा करके पैसे निकाल सकेंगे।