Advertisment

EPFO Auto Claims: EPFO का बड़ा फैसला, ऑटो क्लेम लिमिट की बढ़ाई लिमिट, बिना डॉक्यूमेंट्स के निकाल सकेंगे 5 लाख रुपये

EPFO Auto Claims Limit Increase: EPFO ने एक बार फिर अपने करोड़ों मेंबर्स को बड़ी राहत दी है। अब EPFO की ऑटो-क्लेम सेटलमेंट लिमिट ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है। epfo-auto-claim-settlement-limit-increased-to-5-lakh-latest-update-2025-azx

author-image
Ashi sharma
EPFO Auto Claims Limit Increase

EPFO Auto Claims Limit Increase

EPFO Auto Claims:EPFO ने एक बार फिर अपने करोड़ों मेंबर्स को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय श्रम और रोजगार मंत्री मानसुख मांडविया ने 24 जून 2025 को घोषणा की कि अब EPFO की ऑटो-क्लेम सेटलमेंट लिमिट ₹1 लाख से बढ़ाकर ₹5 लाख कर दी गई है। यह फैसला उन लोगों के लिए खासतौर पर फायदेमंद होगा जिन्हें इमरजेंसी में फंड की जरूरत पड़ती है।

Advertisment


इन कामों के लिए निकाला जा सकता है पीएफ का पैसा 

EPFO की यह ऑटो क्लेम प्रोसेस पहले सिर्फ बीमारी के लिए निकाला जा सकता था, लेकिन अब इसे पढ़ाई, शादी और घर बनाने जैसे जरूरी काम के लिए भी लागू कर दिया गया है। अब मेंबर्स बिना किसी एक्सट्रा डाक्युमेंट्स के 5 लाख रुपये तक की रकम निकाल सकते हैं।

यह भी पढ़ें- EPFO New Rule: EPFO PF क्लेम नियमों में बड़ा बदलाव, अब नहीं लगेगा कैंसिल चेक, जानिए नया सिस्टम कैसे करेगा काम

Advertisment

EPFO ऑटो क्लेम की खास बातें

  • तीन दिन में मिलेगा पैसा: अब 95% क्लेम मात्र तीन दिनों में सेटल हो रहे हैं, जबकि पहले इसमें 10 दिन तक लग जाते थे।
  • ATM और UPI से विड्रॉल फैसिलिटी: मई-जून 2025 से EPFO मेंबर UPI और ATM से भी पैसे निकाल सकेंगे।
  • कम हुआ रिजेक्शन रेट: पहले जहां 50% क्लेम रिजेक्ट हो जाते थे, अब यह घटकर 30% पर आ गया है।
  • बिना डाक्युमेंट्स होगा काम: अगर KYC पूरा है, आधार, पैन और बैंक डिटेल्स लिंक हैं तो बिना किसी डॉक्यूमेंट्स के क्लेम प्रोसेस हो जाएगा।

कैसे उठाएं फायदा?

EPFO की इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए आपको UAN पोर्टल पर लॉगिन करना होगा, अपना KYC अपडेट करना होगा और फिर ऑनलाइन क्लेम करना होगा। अब बैंक डिटेल्स अपडेट करने के लिए भी एमप्लॉयर की परमिशन की जरूरत नहीं है, अगर आपका UAN आधार से लिंक्ड है।

72 घंटों में सेटल होंगे सभी क्लेम

EPFO का लक्ष्य है कि आने वाले समय में पेंशन, इंश्योरेंस और PF विड्रॉल जैसे सभी क्लेम 72 घंटों में सेटल कर दिए जाएं। इसके लिए EPFO AI और मशीन लर्निंग तकनीकों का इस्तेमाल कर रहा है ताकि मेंबर्स को फास्ट और ट्रस्टि़ड सर्विस दी जा सके।

Advertisment

यह भी पढ़ें- EPFO Scam Alert: EPFO का अलर्ट, दलालों से रहें सावधान, फ्री में हो जाएंगे सारे काम

epfo auto claims limit increase PF auto claim news latest pf news pf news in hindi pf update पीएफ अपडेट न्यूज पीएफ का ऑटो क्लेम EPFO Auto Claims Limit Increased
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें