Advertisment

CG Liquor Scam Case: EOW ने 21 जगहों पर मारा छापा, Raid के दौरान ये दस्‍तावेज किए जब्‍त, जो मकान खाली मिला उसे किया सील

CG Liquor Scam Case: EOW ने 21 जगहों पर मारा छापा, Raid के दौरान ये दस्‍तावेज किए जब्‍त, जो मकान खाली मिला उसे किया सील

author-image
Sanjeet Kumar
CG Liquor Scam Case: EOW ने 21 जगहों पर मारा छापा, Raid के दौरान ये दस्‍तावेज किए जब्‍त, जो मकान खाली मिला उसे किया सील

   हाइलाइट्स

  • त्रिपाठी को आज कोर्ट में पेश कर सकते हैं 
  • छत्‍तीसगढ़ के चार प्रमुख शहरों में छापा 
  • 19 लाख कैश, करोड़ों के जेवर किए जब्‍त
Advertisment

CG Liquor Scam Case: छत्‍तीसगढ़ में आबकारी घोटाले में ईओडब्ल्यू की टीम ने आबकारी अधिकारी, कारोबारी, सीए समेत प्रदेश के 21​ ठिकानों में दबिश दी थी।

इस दौरान रायपुर के सदरबाजार, समता कॉलोनी, शंकर नगर, भिलाई-दुर्ग, बिलासपुर और राजनांदगांव में पुलिस के साथ टीम घर व दफ्तर भी पहुंची।

जहां रात 9 बजे तक लंबी जांच चली। इसके बाद टीम वापस लौट गई। इस दौरान टीम ने जिन मकानों में कोई भी नहीं मिला और रेड की है, वहां मकान को सील कर दिया गया है।

Advertisment

   ईओडब्ल्यू की तीसरी गिरफ्तारी

CG Liquor Scam Case

बता दें कि शराब घोटाला (CG Liquor Scam Case) मामले में ईओडब्ल्यू ने पहली गिरफ्तारी बीएसपी कर्मी अरविंद सिंह को अरेस्‍ट कर की है।

वह पहले जेल में बंद था, जब बाहर आया तो ईओडब्ल्यू (EOW Raid)  ने उन्हें अरेस्‍ट कर लिया। दूसरी गिरफ्तारी महाराष्ट्र जा रहे कारोबारी अनवर ढेबर की हुई। दोनों 12 अप्रैल तक रिमांड रखा है।

अब तीसरी गिरफ्तारी अरुणपति त्रिपाठी की गई है। बता दें कि तीनों आरोपियों को ईडी ने पहले गिरफ्तार किया है। जो कि जमानत पर बाहर आए थे।

Advertisment

   आज कोर्ट किया जाएगा पेश

ईओडब्‍ल्‍यू ने छापेमार कार्रवाई के दौरान 21 स्‍थानों से करीब 19 लाख रुपए कैश (CG Liquor Scam Case) जब्‍त किए हैं। इसके साथ ही करोड़ों के जेवर, प्रॉपर्टी दस्तावेज, लैपटॉप, पेन ड्राइव, हार्ड डिस्क के साथ ही करोड़ों के निवेश वाले दस्तावेज भी जब्‍त किए हैं।

उधर, बिहार गोपालगंज से पूर्व आबकारी (CG Liquor Scam Case) सचिव व एमडी अरुणपति त्रिपाठी को गुरुवार को गिरफ्तार किया था। जमानत पर जेल से छूटा त्रिपाठी बिहार में जाकर अपने रिश्तेदार के घर रुका हुआ था।

जहां से उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को आज शाम तक कोर्ट में पेश किया जा सकता है।

Advertisment

   छत्‍तीसगढ़ के इन ठिकानों पर छापेमारी

CG Liquor Scam Case

टीम ने छत्‍तीसगढ़ (CG Liquor Scam Case) के जिन स्‍थानों पर छापेमारी की है, उनमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और राजनांदगांव में दबिश दी।

इसमें अनवर ढेबर की दो कंपनी, उनके होटल के स्टोर कीपर दीपेन चावड़ा, दीपक दुआरी, कारोबारी अमित अग्रवाल, अतुल सिंह, आशीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आशुतोष कुमार, नरेंद्र सिंह, सौरभ अग्रवाल, सीए संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा के घर और ऑफिस में भी दबिश दी गई।

   छत्‍तीसगढ़ के इन ठिकानों पर छापेमारी

टीम ने छत्‍तीसगढ़ (CG Liquor Scam Case) के जिन स्‍थानों पर छापेमारी (EOW Raid)  की है, उनमें रायपुर, दुर्ग-भिलाई, बिलासपुर और राजनांदगांव में दबिश दी।

इसमें अनवर ढेबर की दो कंपनी, उनके होटल के स्टोर कीपर दीपेन चावड़ा, दीपक दुआरी, कारोबारी अमित अग्रवाल, अतुल सिंह, आशीष अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, आशुतोष कुमार, नरेंद्र सिंह, सौरभ अग्रवाल, सीए संजय मिश्रा, मनीष मिश्रा के घर और ऑफिस में भी दबिश दी गई।

दुर्ग-भिलाई में कारोबारी विजय भाटिया, पप्पू बंसल (CG Liquor Scam Case) उर्फ लक्ष्मीनारायण, कारोबारी त्रिलोक सिंह ढिल्लन समेत कई लोगों के घर पर ​दबिश दी गई। इस दौरान पप्पू बंसल घर पर नहीं मिला।

उनके घर को सील कर नोटिस चस्पा किया गया है। पप्पू ईडी छापे के पहले से गायब है। उसके घर पर ताला लगा हुआ है।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें