Advertisment

MP में बिजली कंपनी के AE के घर EOW की रेड, इंजीनियर के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, पत्नी के नाम निकलीं 2 फैक्ट्रियां

EOW Raid: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में EOW ने बिजली विभाग के अधिकारी के चार ठिकानों पर छापेमारी की। जांच में फैक्ट्रियां, वेस्ट प्लांट और करोड़ों की बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है। मामले में जांच जारी है।

author-image
Vikram Jain
MP में बिजली कंपनी के AE के घर EOW की रेड, इंजीनियर के पास मिली करोड़ों की संपत्ति, पत्नी के नाम निकलीं 2 फैक्ट्रियां

हाइलाइट्स

  • नरसिंहपुर में बिजली विभाग के इंजीनियर के ठिकानों पर EOW का छापा।
  • जांच में मिलीं करोड़ों की संपत्ति और पत्नी के नाम फैक्ट्रियां
  • EOW की 15 सदस्यीय टीम ने की छापेमारी, जांच जारी
Advertisment

EOW Raid: मध्य प्रदेश के नरसिंहपुर में शनिवार को आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो (EOW) ने बड़ी कार्रवाई की है। EOW ने बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर के चार ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की। कार्रवाई के दौरान जांच में करोड़ों की संपत्ति, फैक्ट्री, तीन मकानों और कई बेनामी संपत्तियों का खुलासा हुआ है। EOW संपत्तियों की जांच कर रही है और जल्द विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

असिस्टेंट इंजीनियर के घर EOW की रेड

जबलपुर से आई EOW की 15 सदस्यीय टीम ने शनिवार को नरसिंहपुर में छापामार कार्रवाई की है। EOW ने नरसिंहपुर, बीनेर गांव और निवारी गांव में बिजली विभाग के असिस्टेंट इंजीनियर उमाशंकर पाराशर के ठिकानों पर दबिश दी। EOW की टीम ने संपत्तियों, बैंक खातों और दस्तावेजों की गहन जांच की। नरसिंहपुर में इंजीनियर के घर के बाहर पुलिस बल तैनात किया गया है।

पत्नी के नाम निकलीं दो फैक्ट्रियां

जांच में इंजीनियर की पत्नी के नाम पर करोड़ों की बायो केमिकल फैक्ट्री और वेस्ट प्लांट का खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि उमाशंकर पाराशर की पत्नी के नाम पर दो फैक्ट्रियां दर्ज हैं, निवारी गांव में बायो केमिकल फैक्ट्री और बीनेर गांव में मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट। प्रारंभिक जांच में इन प्लांट्स की वैधता और निवेश स्रोतों पर सवाल उठे हैं।

Advertisment

फैक्ट्री समेत कई मकान और प्लॉट

EOW के डीएसपी एबी सिंह के मुताबिक प्रारंभिक जांच में उमाशंकर पाराशर के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति के सबूत मिले हैं। उनके पास नरसिंहपुर के विपतपुरा में एक मकान और रोसरा में दो अन्य मकान हैं। साथ ही कई बेनामी संपत्तियों के दस्तावेज मिले हैं, जिनकी वैधता की जांच की जा रही है। उनके मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट पर ईओडब्ल्यू की कार्रवाई की जा रही है।

उमाशंकर पाराशर की कटनी में है पोस्टिंग

जानकारी के अनुसार असिस्टेंट इंजीनियर उमाशंकर पाराशर वर्तमान में कटनी के सिटी डिविजनल कार्यालय में पदस्थ हैं, इस पहले वह नरसिंहपुर में विजिलेंस विभाग में थे। वह एक साल पहले ही ट्रांसफर होकर कटनी गए थे।

ये खबर भी पढ़ें...IND-PAK Tension: शादी की छुट्टी कैंसिल, रात में सात फेरे, सुबह दुल्हन को छोड़ देश सेवा में लौटे MP के जवान मोहित राठौर

Advertisment

दस्तावेज जब्त, कार्रवाई जारी

EOW अधिकारियों के मुताबिक टीम ने छापे के दौरान कई बैंक खातों की जानकारी, लेन-देन के दस्तावेज और प्रॉपर्टी के कागजात जब्त किए हैं। टीम का कहना है कि संपत्तियों का मूल्यांकन जारी है और जल्द ही विस्तृत रिपोर्ट तैयार की जाएगी।

MP Nursing College Scam: अब तक पेश नहीं हुईं मान्यता की फाइल्स, अब बताना होगा कारण, जानें हाईकोर्ट ने किसे किया तलब

publive-image

MP Nursing College Scam: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेजों की मान्यता को लेकर उठे फर्जीवाड़े के मामले ने अब गंभीर रूप ले लिया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने इस मामले में सख्त कदम उठाते हुए इंडियन नर्सिंग काउंसिल और एमपी नर्सिंग काउंसिल के रजिस्ट्रार व चेयरमैन को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है। कोर्ट के आदेश की अवमानना के मामले में हाईकोर्ट ने यह आदेश दिया। साथ ही मान्यता की फाइलें पेश नहीं करने का कारण बताना होगा। इस खबर को पूरा पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

Advertisment
narsinghpur news MP EOW raid Assistant Engineer corruption EOW raid Narsinghpur Illegal property disclosure Benami assets Bio waste factory Assistant Engineer Umashankar Parashar Government officer raid Katni electricity department
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें