जबलपुर। जबलपुर में नगर निगम EOW Raid In Jabalpur में सहायक यंत्री के घर पर ईओडब्ल्यू EOW ने आय से अधिक संपत्ति के मामले में छापामार कार्रवाई की है। सहायक यंत्री आदित्य शुक्ला aditya shukla के घर से ईओडब्ल्यू ने महंगी लग्जरी गाड़ियां, जमीनों के कागजात सहित कई दस्तावेज जब्त किए हैं। वहीं ईओडब्ल्यू ने आदित्य शुक्ला पर भ्रष्टाचार अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जब्त किए गए दस्तावेजों के आधार पर आय का आकलन कर रही है।
क्या था मामला –
आपको बता दें लीज नवीनीकरण के कार्य में शासन को लाखों रुपये का चूना लगाने वाले नगर निगम के पूर्व आयुक्त समेत सात लोगों के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत एफआइआर दर्ज की है। आपको बता दें आरोपियों ने नेपियर टाउन स्थित 900 वर्गफीट के प्लाट को कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर 1693 वर्गफीट में लीज नवीनीकरण व भवन नामांतरण करा दिया था। जिसके आधार पर भवन अनुज्ञा प्राप्त कर शासन को करीब 12 लाख 15 हजार रुपये व 793 वर्गफीट अपंजीकृत रकवा पर स्टाम्प शुल्क की हानि उठानी पड़ी थी।
इन लोगों के खिलाफ केस दर्ज –
ईओडब्ल्यू ने जिन लोगों के खिलाफ एर्फआइआर दर्ज की हैं उनमें मालती माला राय पिता बाला प्रसाद पेठिया निवासी 237 शील भवन नेपियर टाउन मोहित काम्पलेक्स, नितिन कुमार पाहुजा पिता करम चंद्र पाहुजा निवासी 610 छोटी ओमती, विनोद प्रेमचंदानी पिता मनोहरलाल प्रेमचंदानी निवासी 943 टीएफए एफ.6 दत्त इंक्लेव गीतांजलि विद्यालय के पास नेपियर टाउन, दीपक खत्री पिता मोहनदास खत्री निवासी 212 कचनार संभार नेपियर टाउन, नगर निगम के तत्कालीन आयुक्त केएस दुग्गलए नगर निगम के तत्कालीन सहायक यंत्री एके रेजा, नगर निगम के तत्कालीन उपयंत्री बीण केदुबे समेत अन्य आरोपित शामिल हैं। इन लोगों के खिलाफ जो कार्रवाई की गई है वह उक्त कार्रवाई आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ ;इकाई जबलपुर इकाई के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के निर्देश पर की गई।