/bansal-news/media/post_attachments/PRD_BansalNews/eow-fir-betul-amla-nagar-palika-cmo-nitin-bijwe-removed-hindi-news.webp)
हाइलाइट्स
- आमला सीएमओ नितिन बिजवे को पद से हटाया गया।
- परिजनों को लाभ पहुंचाने पर EOW ने दर्ज की FIR।
- केस दर्ज होने पर नगरीय प्रशासन विभाग ने की कार्रवाई।
Betul Amla CMO Nitin Bijwe Removed EOW FIR: बैतूल जिले की आमला नगर पालिका परिषद में पदस्थ मुख्य नगर पालिका अधिकारी (CMO) नितिन बिजवे पर लगे भ्रष्टाचार के गंभीर आरोपों ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है। आर्थिक अपराध शाखा (EOW) द्वारा FIR दर्ज होने के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने उन्हें तत्काल प्रभाव से पद से हटा दिया है। जांच में यह सामने आया है कि उन्होंने अपने परिजनों की फर्मों को लाभ पहुंचाने के लिए सरकारी पद का दुरुपयोग किया। अब विभाग ने संभागीय कार्यालय में पदस्थ अधिकारी वीरेंद्र तिवारी को आमला नगर परिषद का कार्यभार सौंपा है।
परिवार की फर्मों को दिलाए टेंडर
दरअसल, आमला नगर पालिका के मुख्य नगर पालिका अधिकारी नितिन बिजवे पर अपने पद का दुरुपयोग करते हुए परिवार की फर्मों को सरकारी ठेके दिलाने और भुगतान कराने के गंभीर आरोप लगे हैं। इस मामले में जांच करते हुए आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) ने उनके खिलाफ FIR दर्ज की है। रिपोर्ट में कहा गया है कि बिजवे ने 2016 से 2020 के बीच अपनी पत्नी, पिता और मां की फर्मों को छिंदवाड़ा की नगर परिषद न्यूटन चिखली के तहत ठेके दिलवाए और लाखों का भुगतान भी करवाया।
परिवार की फर्मों को दिए ₹6.35 लाख के ठेके
जांच रिपोर्ट में सामने आया है कि छिंदवाड़ा जिले की नगर परिषद न्यूटन चिखली में पदस्थ तत्कालीन सीएमओ नितिन बिजवे ने अपने परिवार की तीन फर्मों को सरकारी भुगतान दिलवाने में गड़बड़ी की।
बताया गया है कि नितिन बिजवे ने
- अपनी पत्नी दीपाली बिजवे की फर्म एमपी ग्रीन इंटरप्राइजेज को ₹2,81,997
- अपने पिता गुणवंतराव बिजवे की फर्म यश इंटरप्राइजेज को ₹2,92,149
- अपनी मां शोभा बिजवे की फर्म जीआर इंटरप्राइजेज को ₹61,015
का भुगतान नगर परिषद से करवाया। ये सभी भुगतान 23 मार्च 2018 से 9 अक्टूबर 2018 के बीच किए गए थे। इस तरह कुल राशि ₹6,35,161 सरकारी फंड से उनके परिजनों की फर्मों को दी गई, जो कि हितों के टकराव और पद के दुरुपयोग का स्पष्ट मामला माना जा रहा है।
ये खबर भी पढ़ें...Seoni Hawala Cash Case: सिवनी हवाला कैश कांड में अब TI विभाग की एंट्री, एक और हेड कांस्टेबल सस्पेंड, अब तक 11 पर एक्शन
ईओडब्ल्यू की एफआईआर के बाद एक्शन
आर्थिक अपराध प्रकोष्ठ (EOW) की रिपोर्ट में यह सामने आया कि नितिन बिजवे के परिजनों की जिन फर्मों को नगर परिषद से ठेके मिले, वे JAM पोर्टल पर पंजीकृत थीं और उन्होंने निविदा प्रक्रिया में भाग लिया, जो कि सरकारी सेवा नियमों का सीधा उल्लंघन है।
रिपोर्ट में यह भी उल्लेख है कि बिजवे की ओर से लगातार गैरहाजिरी और अनुशासनहीनता जैसी गंभीर शिकायतें भी विभाग के पास पहले से लंबित थीं। इन सभी तथ्यों को ध्यान में रखते हुए नगरीय प्रशासन विभाग ने नितिन बिजवे को तत्काल प्रभाव से पद से हटाने का निर्णय लिया है। विभाग ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई EOW की जांच रिपोर्ट के आधार पर की गई है और अब उनके खिलाफ आगे की विधिक कार्रवाई भी की जाएगी।
अब गंभीर आरोपों के बाद नगरीय प्रशासन विभाग ने नितिन बिजवे को पद से हटा दिया है। उनकी जगह अब संभागीय कार्यालय के अधिकारी वीरेंद्र तिवारी को आमला नगर का कार्यभार सौंपा गया है। यह आदेश संयुक्त संचालक आर.एस. मंडलोई द्वारा जारी किया गया।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें