हाइलाइट्स
-
गूगल ऐप में कई आईडी से आईपीएल पर करोड़ों का दांव
-
ईडी ने पुलिस जवानों से दफ्तर बुलाकर की पूछताछ
-
प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई नहीं कर पाई जांच एजेंसियां
Mahadev Satta App Case: छत्तीसगढ़ के सबसे चर्चित महादेव सट्टा ऐप केस और हवाला मामले की प्रवर्तन निदेशालय ने फिर से जांच शुरू कर दी है।
ईडी ने रायपुर-दुर्ग के 6 पुलिस जवानों और कारोबारियों को समन जारी किया। अब तो जो आरोपी अरेस्ट हुए हैं, उन्होंने इन सभी के नाम अपने बयानों में ले चुके हैं।
इन आरोपियों से कुछ से ईओडब्ल्यू पूछताछ कर चुकी है। इस मामले पर लगातार ईओडब्ल्यू और ईडी की कार्रवाई के बाद भी महादेव सट्टा की आईडी सोशल मीडिया के प्लेटफॉर्म पर बिक रही है। इस पर अभी तक रोक नहीं लग पाई है।
रायपुर-दुर्ग के पुलिस जवान मंगलवार को ईडी कार्यालय गए थे। जहां इन सभी के बयान दर्ज किए गए। इन जवानों से सुबह से लेकर शाम तक पूछताछ की जाती रही और शाम को इन्हें छोड़ दिया गया।
अब खबर ये भी सामने आ रही है कि महादेव सट्टा ऐप केस (Mahadev Satta App Case) में ईडी कुछ संदेहियों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई कर सकती है।
ईडी की कुछ टीम जांच के लिए दूसरे राज्यों में भी पहुंची है।
ईओडब्ल्यू करेगी बड़ी कार्रवाई
छत्तीसगढ़ में महादेव सट्टा ऐप केस (Mahadev Satta App Case) मामले में ईओडब्ल्यू लगातार अलग-अलग लोगों से पूछताछ कर रही है।
हर दिन समन जारी कर संदेहियों और उनसे जुड़े लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। इसके लिए संदेहियों से जुड़े लोगों को पूछताछ के लिए बुलाया जा रहा है।
इसमें कारोबारी, सरकारी कर्मचारी से लेकर हवाला कारोबारी शामिल हैं।
प्रभावशाली लोगों पर कार्रवाई नहीं
बता दें कि महादेव सट्टा ऐप केस (Mahadev Satta App Case) में ईओडब्ल्यू ने अब तक जिन लोगों से पूछताछ की है, उनमें कई बड़े कारोबारी, सरकारी कर्मचारी भी शामिल हैं।
जानकारी मिली है कि इन लोगों से जुड़े हुए अधिकारी, अफसरों को पूछताछ के लिए नहीं बुलाया गया है।
आरोपियों ने कई बड़े लोगों और अफसरों के नाम लिए हैं। आरोपियों के बयान के बाद उन बड़े अफसरों को तलब नहीं किया गया है।
इसी तरह ईडी ने भी अब तक किसी बड़े अधिकारी या फिर प्रभावशाली लोगों पर कोई एक्शन नहीं लिया है। जबकि जेल में बंद आरोपियों ने ऐसे कई नामों का खुलासा किया है, जो प्रभावशाली हैा और कई बड़े अफसर भी हैं।
ये खबर भी पढ़ें: CG PSC Exam 2024: लोकसेवा आयोग ने Mains Exam के लिए दोबारा खोला आवेदन पोर्टल, जल्दी करें; बस इतने घंटे का बचा है समय
सोशल मीडिया पर बिक रही आईडी
एक समाचार पत्र और वेबसाइट के अनुसार महादेव सट्टा ऐप केस (Mahadev Satta App Case) मामले में अभी तक कई लोगों की गिरफ्तारी हो चुकी है।
कई लोगों से पूछताछ भी हो चुकी है, लेकिन ईडी और ईओडब्ल्यू के साथ ही पुलिस की जांच के बाद भी यह महादेव सट्टा की आईडी ऑनलाइन बेची जा रही है।
बता दें कि सोशल मीडिया के सभी प्लेटफॉर्म पर महादेव सट्टा (Mahadev Satta App Case) की आईडी खुलेआम बिक रही है। वेबसाइट और समाचार पत्र ने छापा है कि प्रमोटर ने महादेव सट्टा के अलावा अलग-अलग नाम के गूगल में ऐप बनाए हैं।
प्रमोटर इसकी आईडी और पासवर्ड 100-100 रुपए में सटोरियों को बेच रहे हैं। सटोरिए आईडी लेकर आईपीएल में दांव लगाकर बड़ी रकम लगा रहे हैं।
इन सभी आईडी के माध्यम से रोज करोड़ों का दांव इस महादेव सट्टा (Mahadev Satta App Case) की आईडी पर लग रहा है। इसके अलावा हवाला के माध्यम से रुपए भी विदेश में भेजे जा रहे हैं।
जानकारी यह भी सामने आई है कि सैकड़ों बैंक खातों में सट्टे का पैसा जमा किया जा रहा है। यह सब तब हो रहा है जब पुलिस और ईडी समेत अन्य जांच एजेंसियां इस महादेव सट्टा केस में जांच कर रही है।