Advertisment

Environmental Conference: शिवराज ने 16 राज्यों में रौपे 3238 पौधे, 3 साल पूरा होने पर पर्यावरण सम्मेलन में शामिल होंगी कई हस्तियां

Environmental Conference: शिवराज ने 16 राज्यों में रौपे 3238 पौधे, 3 साल पूरा होने पर पर्यावरण सम्मेलन में शामिल होंगी कई हस्तियां।

author-image
Preetam Manjhi
Environmental Conference: शिवराज ने 16 राज्यों में रौपे 3238 पौधे, 3 साल पूरा होने पर पर्यावरण सम्मेलन में शामिल होंगी कई हस्तियां

   हाइलाइट्स

  • भोपाल के रविंद्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आज।
  • शिवराज ने 3 साल में लगाए 3238 पौधे।
  • सम्मेलन में कई बड़ी हस्तियां होंगी शामिल।
Advertisment

Environmental Conference: पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान के रोज पौधारोपण संकल्प को आज मंगलवार 20 फरवरी को 3 साल पूरे हो रहे हैं। इसे लेकर भोपाल के रवींद्र भवन में पर्यावरण सम्मेलन आयोजित होगा। इस सम्मेलन में आध्यात्मिक, धार्मिक और राजनैतिक जगत की कई हस्तियां शामिल होंगी।

सुबह 10.30 बजे स्मार्ट सिटी पार्क में पौधारोपण कार्यक्रम की शुरुआत होगी। जिसमें पूर्व CM शिवराज सिंह चौहान नागरिकों के साथ स्मार्ट सिटी पार्क में 108 पौधों का रोपण करेंगे। इसके बाद 11 बजे रविंद्र भवन में (Environmental Conference) मुख्य कार्यक्रम होगा।

आपको बता दें, कि मुख्य रूप से इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, पर्यावरणविद अनिल प्रकाश जोशी, हार्टफुलनेस इंस्टीट्यूट के प्रमुख कमलेश दाजी, पंचायत मंत्री प्रह्लाद पटेल समेत कई नेता मौजूद रहेंगे।

Advertisment

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण किया।

संबंधित खबर:Bhopal Bada Talab Encroachment: राजधानी में ताज होटल के सामने से लोग आज खुद हटाएंगे अतिक्रमण, कल चलेगा प्रशासन का बुलडोजर

   पूर्व सीएम शिवराज ने 3 साल में लगाए 3238 पौधे

3 साल पहले 19 फरवरी 2021 नर्मदा जयंती के दिन शिवराज सिंह चौहान ने पौधारोपण का संकल्प लिया था। पूर्व CM ने 1195 दिन में 3238 पौधे लगाए। साथ ही अंकुर अभियान के तहत लाखों लोगों ने पौधा रोपण किया।

संबंधित खबर:Bhopal Power Cut Today: मेंटेनेंस कार्य के चलते आज शहर के 35 से अधिक इलाकों में बिजली कटौती, ये रहेगा शेड्यूल

Advertisment

   16 से ज्यादा राज्यों में लगाएं 50 से ज्यादा पौधे

पूर्व CM शिवराज सिंह ने मध्यप्रदेश के अलावा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, तमिलनाडु, महाराष्ट्र, दिल्ली, गुजरात, पांडूचेरी, उड़ीसा, गोवा, गुजरात, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, त्रिपुरा, कर्नाटक, केरल में भी पौध रोपण किया।

पूर्व CM ने देश की प्रमुख हस्तियों के साथ भी पौधा रोपण किया है। राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू सहित कई राष्ट्रों के राष्ट्रपतियों के साथ में पौधा लगाया था।

प्रवासी भारतीय सम्मेलन और इंवेस्टर्स मीट के दौरान अन्य देशों के प्रतिनिधियों ने भी पौधे लगाए थे। इंदौर में ग्लोबल गार्डन में प्रवासी भारतीयों ने पौधा लगाया था।

Advertisment

G-20 के तहत मध्यप्रदेश आए विभिन्न देशों के डेलीगेटस के साथ भी पौधरोपण किया। इतना ही नहीं पूर्व CM शिवराज ने कई राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्रियों ने भी साथ में पौधा लगाया था। आज 3 साल पूरे होने पर ये सम्मेलन आयोजित किया जा रहा है।

hindi news Bansal News bhopal news MP news bhopal paryavaran sammelan environment conference environment conference in bhopal today shivraj's pledge to plant trees every day completes 3 years
Advertisment
चैनल से जुड़ें