IPL 2023: क्रिकेट की दुनिया में एक बार फिर स्पॉट फिक्सिंग का मामला सामने आया है। देश में चल रहे इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के दौरान, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने BCCI की भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को एक बड़ी जानकारी दी।
मोहम्मद सिराज ने बीसीसीआई ACU से संपर्क किया
आरसीबी के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज ने भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को एक अज्ञात व्यक्ति के भ्रष्ट संपर्क की जानकारी दी। बता दें कि वह शख्स हैदराबाद का एक ड्राइवर है, जो भारत के मैचों पर सट्टा लगाने का आदी है। उसने व्हाट्सएप के जरिए सिराज से संपर्क किया था, क्योंकि उसने भारत के मैचों में काफी पैसा खो दिया था। वह सिराज की टीम के बारे में अंदर की जानकारी मांग रहा था। हालांकि बिना देर किए, मोहम्मद सिराज ने एसीयू अधिकारियों को घटना की सूचना दी।
सिराज से संपर्क करने वाला आदमी गिरफ्तार
जानकारी के मुताबिक, सिराज ने तुरंत इसकी सूचना ACU अधिकारियों को दी। जिसके बाद कानून प्रवर्तन (आंध्र पुलिस) के अधिकारियों ने उस व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया था। बता दें कि इससे पहले साल 2013 में एस श्रीसंत, अंकित चव्हाण, और अजीत चंदीला के साथ-साथ सीएसके टीम के पूर्व प्रिंसिपल गुरुनाथ मयप्पन के फिक्सिंग कांड के बाद बीसीसीआई ने भ्रष्टाचार रोधी इकाई (ACU) को और मजबूत किया था।
हर गतिविधियों पर नजर रखता है ACU
खासतौर पर आईपीएल में फिक्सिंग के मामले आने के बाद बीसीसीआई की एंटी करप्शन टीम काफी अलर्ट रहती है। हर एक टीम के साथ ACU का एक अधिकारी होता है, जो खिलाड़ियों के साथ ही होटल में रुकता है। उनका काम टीम के खिलाड़ियों की हर गतिविधियों पर नजर रखना होता है।
यह भी पढ़ें- Surya Grahan 2023: लगने जा रहा सदी का दुर्लभ सूर्यग्रहण
वहीं बताते चलें कि हर एक खिलाडी को क्या करें और क्या ना करें, इसको लेकर ट्रेनिंग भी दी जाती है। यदि कोई प्लेयर भ्रष्टाचार जैसे मामलों में बोर्ड को जानकारी नहीं देता है, तो उसके खिलाफ कार्रवाई भी होती है। साल 2021 में बांग्लादेश के कप्तान शाकिब अल हसन को निलंबित कर दिया गया था, क्योंकि उन्होंने पिछले सीजन में अपने आईपीएल के दौरान भ्रष्ट संपर्क की सूचना नहीं दी थी।