Advertisment

Attari Railway Station: भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन भी, जहां टिकट नहीं वीजा और पासपोर्ट की होती है जरूरत

रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं वीजा या फिर आपके पासपोर्ट लेकर जाना जरूरी है। इस रेलवे स्टेशन का नाम है पंजाब का अटारी रेलवे स्टेशन है।

author-image
Bansal News
Attari Railway Station: भारत का ऐसा रेलवे स्टेशन भी, जहां टिकट नहीं वीजा और पासपोर्ट की होती है जरूरत
Attari Railway Station: हमारा भारत देश विविधताओं से भरा देश है जहां पर कहीं ना कहीं से रोचक तथ्य सामने आते ही रहते है। अक्सर हमने देखा है कि, विदेश जाने के लिए वीजा या फिर पासपोर्ट की जरूरत होती है लेकिन भारत में एक शहर ऐसा भी है जहां के रेलवे स्टेशन पर टिकट नहीं वीजा या फिर आपके पासपोर्ट लेकर जाना जरूरी है। इस रेलवे स्टेशन का नाम है पंजाब का अटारी रेलवे स्टेशन है।
Advertisment

बिना वीजा-पासपोर्ट की एंट्री नहीं

आपको बताते चलें, भारत में यह रेलवे स्टेशन पंजाब के अमृतसर का अटारी रेलवे स्टेशन (Attari Railway Station) है जो भले ही अपने देश में है लेकिन यहां पर पड़ोसी देश यानि पाकिस्तान जाने वाली ट्रेन चलती है। इसके लिए यात्री की टिकट तो चेक की जाती है लेकिन वीजा औऱ पासपोर्ट भी यहां पर जरूरी होता है।

Image

अगर आपके पास वीजा और पासपोर्ट दोनों ही नहीं है तो आपको स्टेशन पर ही पकड़ लिया जाता है। यहां पर आप इन दोनों ही डॉक्यूमेंट्स के बिना पकड़े जाते हैं तो सीधे जेल हो सकती है। इतना ही नहीं यहां पर 14 फॉरेन एक्ट यानी बिना वीजा के अंतरराष्ट्रीय इलाके में पकड़े जाने का केस दर्ज कर लिया जाता है। वही पर इस धारा में यात्री का छूट पाना मुश्किल हो जाता है।

यहां पर कौन -कौन सी चलती है ट्रेन

आपको बताते चलें, यह वह रेलवे स्टेशन है जहां पर पाकिस्तान से आने वाली और जाने वाली ट्रेनें गुजरती है। इतना ही इस स्टेशन में समय-समय पर नागरिकों के लिए ट्रेनें चलाई गई है. समझौता एक्सप्रेस भी इनमें से एक है। फिलहाल संबंध बिगड़ने के साथ कम ही ट्रेनें यहां पर चलती है।
Advertisment
Image
इस स्टेशन पर सुरक्षा के नजरिए से कई इंतजाम है यहां पर खुफिया एजेंसी की नजर यहां 24x7 गड़ी रहती है। इस स्टेशन पर कुली रहना मना है। अपना सामान खुद ही उठाकर ले जाना पड़ता है। कई फिल्मों की शूटिंग भी इस रेलवे स्टेशन पर हो चुकी है।
पढ़ें ये भी
Advertisment
Attari,Railway Station,travel tips, Attari Railway Station, Indian Railway, Attari Railway Station And Passport,ट्रैवल टिप्स, अटारी, अटारी रेलवे स्टेशन, इंडियन रेलवे,
Advertisment
indian railway railway station इंडियन रेलवे travel tips Attari Attari Railway Station Attari Railway Station And Passport अटारी अटारी रेलवे स्टेशन ट्रैवल टिप्स
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें