Advertisment

MP Breaking News : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, पास नहीं तो गरबा नहीं

MP Breaking News : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, पास नहीं तो गरबा नहीं Entry in Garba will not be available in Madhya Pradesh without an identity card, the government has taken a big step vkj

author-image
deepak
MP Breaking News : मध्यप्रदेश सरकार का बड़ा फैसला, पास नहीं तो गरबा नहीं

MP Garba News : नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले गरबे की धूम शुरू हो चुकी है। कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल से गरबे का आयोजन नहीं किया जा रहा था। लेकिन इस बार गरबे के आयोजनों में भाग लेने के लिए लोग बेताव है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फरमान जारी किया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि प्रदेश में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए गरबा के आयोजकों को पहचान पत्र देखकर प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं।

Advertisment

publive-image

क्या बोले गृहमंत्री मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि हमारी आस्था का केंद्र है। ऐसे पावन अवसर पर शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे, इसलिए आयोजनकर्ताओं को गरबा आयोजनों में पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं।

कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन

इससे पहले भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसी तरह का एक आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि सभी गरबा आयोजनों में गरबा खेलने वालों को आई कार्ड देख कर ही प्रवेश दिया जाएगा। यह पहली बार है जब प्रदेश में गरबा आयोजनों में आई कार्ड के आधार पर प्रवेश देने का आदेश शासन-प्रशासन ने दिया है।

[video width="640" height="352" mp4="https://bansalnews.com/wp-content/uploads/2022/09/WhatsApp-Video-2022-09-28-at-8.53.36-AM.mp4"][/video]

Advertisment
bhopal news in hindi Collector mp news in hindi bhopal bjp bhopal news MP news Aadhar card Durga Puja Navratri 2022 narottam mishra Uma Bharti bhopal collector Hindu usha thakur muslim Garba navratri garba aadhar card garba aadhar card garba entry Dandiya Durga Pooja garba aadhar card garba entry Garba Entry in MP garba without id proof id proof kailash sarang no garba no garba if proof without garba half card
Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें