MP Garba News : नवरात्रि पर्व के दौरान होने वाले गरबे की धूम शुरू हो चुकी है। कोरोना काल के चलते पिछले 2 साल से गरबे का आयोजन नहीं किया जा रहा था। लेकिन इस बार गरबे के आयोजनों में भाग लेने के लिए लोग बेताव है। इसी कड़ी में मध्य प्रदेश सरकार ने एक बड़ा फरमान जारी किया है। प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्र ने कहा है कि प्रदेश में शांति और सौहार्द का वातावरण बनाए रखने के लिए गरबा के आयोजकों को पहचान पत्र देखकर प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं।
क्या बोले गृहमंत्री मिश्रा
नरोत्तम मिश्रा ने एक ट्वीट करते हुए लिखा है कि मां दुर्गा की आराधना का पर्व नवरात्रि हमारी आस्था का केंद्र है। ऐसे पावन अवसर पर शांति और सौहार्द का वातावरण बना रहे, इसलिए आयोजनकर्ताओं को गरबा आयोजनों में पहचान पत्र देखकर ही प्रवेश देने के निर्देश दिए गए हैं।
कलेक्टर ने जारी की गाइडलाइन
इससे पहले भोपाल के कलेक्टर अविनाश लवानिया ने इसी तरह का एक आदेश जारी किया था। उन्होंने कहा था कि सभी गरबा आयोजनों में गरबा खेलने वालों को आई कार्ड देख कर ही प्रवेश दिया जाएगा। यह पहली बार है जब प्रदेश में गरबा आयोजनों में आई कार्ड के आधार पर प्रवेश देने का आदेश शासन-प्रशासन ने दिया है।