/bansal-news/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/07/Urfi-Javed.webp)
Urfi Javed: उर्फी जावेद के नए आउटफिट का इंतजार उनके फैंस को काफी ज्यादा रहता है।
कुछ लोगों को उनके ड्रेस अजीब लगतें हैं और उनके फैंस को उर्फी के ये अतरंगी ड्रेस बेहद पसंद आते हैं।
इस बार उर्फी ने अपनी नई ड्रेस के साथ फैंस को जादू दिखाया है। जिसमे वह ताली मारकर तितलियां उड़ाती नजर आ रही हैं इस ड्रेस पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।
https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1786373380666511641
ताली मारते ही गाउन से उड़ी तितलियां
ब्लकै कलर के गाउन में रेड कारपेट पर आकर उर्फी जावेद ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं।
वीडियो में देखा जा सकता है कि गाउन पहनकर उर्फी पैपराजी से कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि, 'आपको मैजिक देखना है, ठीक है तो सब बैठ जाओ..
बस इसके बाद तुरंत उर्फी जावेद ताली बजाती है और उनके गाउन से तितलियां और फूल उड़ते हुए नजर आते हैं।
/bansal-news/media/post_attachments/vi/zC8ZnPQnliM/maxresdefault.jpg)
फैंस ने की तारीफ
उर्फी जावेद की इस ड्रेस की लोग भी खुलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'आखिरकार, उर्फी की खूबसूरत ड्रेस देखने को मिल ही गई'।
दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये बहुत अच्छी और क्रिएटिव है'। तीसरे यूजर ने लिखा- 'पहली बार उर्फी को ऐसे देखा'। चौथे यूजर ने लिखा- 'आज हम कह सकते हैं कि एक लाइक तो उर्फी के लिए भी बनता है'।
एक और यूजर ने लिखा- 'पहली बार उर्फी की ड्रेस इतनी अच्छी लगी'। इस बार उर्फी की ये तितलियों वाली ड्रेस फैंस को बेहद अच्छी लगी है।
[caption id="attachment_330720" align="alignnone" width="374"]
Urfi Javed[/caption]
ट्रोलिंग का देती हैं जवाब
उर्फी अपने अटपटे फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर वह खुद को भारी ट्रोलिंग और आलोचना का शिकार पाती हैं, लेकिन वह शब्दों को टालने वाली नहीं है।
वह हमेशा नफरत करने वालों को सही जवाब देती हैं और उन्होंने बार-बार लोगों को यह साफ किया है कि वो अपने फैशन के लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगी।
/bansal-news/media/agency_attachments/2025/10/15/2025-10-15t102639676z-logo-bansal-640x480-sunil-shukla-2025-10-15-15-56-39.png)
Follow Us
चैनल से जुड़ें