Advertisment

Urfi Javed: उर्फी पहन आईं इस बार जादुई ड्रेस, ताली मारकर उड़ाईं तितलियां, देखें खबर के साथ पिक्‍चर

Urfi Javed: उर्फी जावेद के नए आउटफिट का इंतजार उनके फैंस को काफी ज्यादा रहता है।कुछ लोगों को उनके ड्रेस अजीब लगतें हैं।

author-image
Bansal news
Urfi Javed: उर्फी पहन आईं इस बार जादुई ड्रेस, ताली मारकर उड़ाईं तितलियां, देखें खबर के साथ पिक्‍चर

Urfi Javed: उर्फी जावेद के नए आउटफिट का इंतजार उनके फैंस को काफी ज्यादा रहता है।

Advertisment

कुछ लोगों को उनके ड्रेस अजीब लगतें हैं और उनके फैंस को उर्फी के ये अतरंगी ड्रेस बेहद पसंद आते हैं।

इस बार उर्फी ने अपनी नई ड्रेस के साथ फैंस को जादू दिखाया है। जिसमे वह ताली मारकर तितलियां उड़ाती नजर आ रही हैं इस ड्रेस पर फैंस के अलग-अलग रिएक्शन आ रहे हैं।

https://twitter.com/BansalNewsMPCG/status/1786373380666511641

ताली मारते ही गाउन से उड़ी तितलियां

ब्लकै कलर के गाउन में रेड कारपेट पर आकर उर्फी जावेद ने एक बार फिर से सुर्खियां बटोर ली हैं।

Advertisment

वीडियो में देखा जा सकता है कि गाउन पहनकर उर्फी पैपराजी से कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि, 'आपको मैजिक देखना है, ठीक है तो सब बैठ जाओ..

बस इसके बाद तुरंत उर्फी जावेद ताली बजाती है और उनके गाउन से तितलियां और फूल उड़ते हुए नजर आते हैं।

Urfi Javed Looks stunning in her magical dress - YouTube

फैंस ने की तारीफ

उर्फी जावेद की इस ड्रेस की लोग भी खुलकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा-'आखिरकार, उर्फी की खूबसूरत ड्रेस देखने को मिल ही गई'।

Advertisment

दूसरे यूजर ने लिखा- 'ये बहुत अच्छी और क्रिएटिव है'। तीसरे यूजर ने लिखा- 'पहली बार उर्फी को ऐसे देखा'। चौथे यूजर ने लिखा- 'आज हम कह सकते हैं कि एक लाइक तो उर्फी के लिए भी बनता है'।

एक और यूजर ने लिखा- 'पहली बार उर्फी की ड्रेस इतनी अच्छी लगी'। इस बार उर्फी की ये तितलियों वाली ड्रेस फैंस को बेहद अच्‍छी लगी है।

[caption id="attachment_330720" align="alignnone" width="374"]publive-image Urfi Javed[/caption]

Advertisment

ट्रोलिंग का देती हैं जवाब

उर्फी अपने अटपटे फैशन चॉइसेस के लिए जानी जाती हैं और अक्सर वह खुद को भारी ट्रोलिंग और आलोचना का शिकार पाती हैं, लेकिन वह शब्दों को टालने वाली नहीं है।

वह हमेशा नफरत करने वालों को सही जवाब देती हैं और उन्होंने बार-बार लोगों को यह साफ किया है कि वो अपने फैशन के लिए किसी से माफी नहीं मांगेंगी।

Advertisment
WhatsApp Icon चैनल से जुड़ें