Advertisment

Niti Taylor Married: इश्कबाज की एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सबको किया हैरान

author-image
Pooja Singh
Niti Taylor Married: इश्कबाज की एक्ट्रेस ने की गुपचुप शादी, सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर सबको किया हैरान

Image Source: https://www.instagram.com/p/CF_rMDKnyeK/

Niti Taylor Married : टीवी सीरियल इश्कबाज (ishqbaaz Actress Niti Taylor) की फेम एक्ट्रेस नीति टेलर ने अपनी शादी की फोटोज (Niti Taylor wedding Photos) और वीडियो डालकर सबको चौका दिया है। नीति ने अपनी शादी की फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया तब जाकर सबको उनकी शादी का पता चला। हालांकि लोग उन्हें दुल्हन के जोड़े में खुब पसंद कर रहे हैं और कपल को नई शुरूआत के लिए बधाई दे रहे हैं।

Advertisment

https://www.instagram.com/p/CF_dY-iHLqi/

शादी में परिवार और करीबी रिश्तेदार शामिल

फेमस टीवी शो 'इश्कबाज' (Ishqbaaz) की एक्ट्रेस नीति टेलर (Niti Taylor) ने दो महीने पहले 13 अगस्त को अपने ब्वॉयफ्रेंड परीक्षित बावा से गुपचुप शादी कर ली थी। जानकारी के मुताबिक परीक्षित एक आर्मी ऑफिसर हैं। शादी में केवल परिवार के लोग और कुछ करीबी शामिल हो पाए थे।

कोरोना के कारण आनन-फानन में की शादी

दरअसल एक्ट्रेस पहले अक्टूबर के आखिरी में शादी करने वाली थीं लेकिन कोरोना से बिगड़ते हालात को देखते हुए उन्होंने आनन-फानन में ही शादी करना बेहतर समझा। शादी के दो महीने बाद अब उन्होंने शादी की फोटोज और वीडियो शेयर की है।

https://www.instagram.com/p/CGAMJWMnvK-/

पिछले साल की थी सगाई

आपको बता दें, नीति ने परिक्षित से पिछले वर्ष ही सगाई की थी। उनकी सगाई की फोटोज (Niti Taylor) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हुई थी। सगाई की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए उन्होंने लिखा था, 'हमने हमेशा के लिए एक होने का फैसला कर लिया है। अपनी जिंदगी के सबसे खूबसूरत पल की शाम में मैं वो हर खुशी और प्यार महसूस कर रही हूं जो आप कर सकते हैं। इन सबसे आप पूर्ण महसूस करते हैं। बीते एक दशक में आप सबका प्यार और सपोर्ट मिला और मैं बहुत खुशी के साथ यह बताना चाहती हूं कि मैं सगाई कर रही हूं। हम ये पल आप सबके साथ शेयर करना चाहते हैं और हमारी नई जिंदगी के लिए आपका प्यार और दुआएं मांगते हैं।'

Advertisment
Advertisment
चैनल से जुड़ें